वाहन चोरी की वारदात में शतक लगाने वाले 6 वाहन चोर गिरफ्तार

चोरी की तीन कार समेत गाड़ी के पार्टस एवं औजार बरामद
गाजियाबाद। थाना नंदग्राम पुलिस ने 6 ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं, जो सेकडों में कार चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपी पुलिस से बचने के लिए चोरी की कार के पार्टस को अलग-अलग कर कबाड़ी को बेच देते थे। गिरोह के सदस्य कबाड़ी के लिए कार चोरी करते थे। छोटी गाड़ी के 17 तो बड़ी गाड़ी के 30 हजार रुपए मिलते थे। आरोपी पिछले कई वर्षों से लगातार कार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जो कि सौ से अधिक कार चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है।
कार चोरी की घटना का खुलासा करते हुए शनिवार को नंदग्राम थाने में एडीसीपी आलोक दुबे ने बताया कि 20 फरवरी को थाना नंदग्राम क्षेत्र के हरवंश नगर मेरठ रोड़ से अज्ञात चोरों ने सफारी कार चोरी की गई थी। पीडि़त द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरे, लोकल इनपुट की मदद से शनिवार को नंदग्राम थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी की टीम ने चेकिंग के दौरान नदीम पुत्र नसीम निवासी सिविल लाइन मुज्जफ्फरनगर, अफसर पुत्र जहूर निवासी बाहरी किला गांव लंझोरा, मंगलोर हरिद्वार, अफजल पुत्र तरीकत अली निवासी परीक्षितगढ़ मेरठ, नाम चांद पुत्र मोहम्मद उमर कय्यूम पुत्र स्व: नईम अहमद निवासी उस्मान कॉलोनी डासना वेब सिटी एवं दानिश पुत्र कासम निवासी यासीन गढ़ी डासना को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर मेरठ रोड़ के पास मछली गोदाम के अंदर से चोरी की तीन कार, गाड़ी के पार्टस, औजार बरामद किया गया। उन्होंने बताया आरोपी महज 10 सेकेंड के अंदर कार चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। यह गैंग मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद में सक्रिय था। आरोपी चोरी से पहले कार की रैकी करते थे और फिर पार्किंग से अलग खड़ी गाडिय़ों को पलक झपकते ही चोरी कर लेते थे। जो कि सौ से अधिक कार चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी पिछले कई वर्षों से लगातार कार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी कार को कहीं बेचते नहीं थे, बल्कि कार के पार्टस को अलग-अलग करके उसे कबाड़ी को बेच देते थे। लेकिन कार का नंबर प्लेट अपने पास रखते थे।
एडीसीपी ने बताया कि बरामद सेंट्रो कार को कुछ दिन पहले नया बस अड्डा मस्जिद के पास से चोरी किया था। वैगनार कार को डेढ़ माह पूर्व आउटर लिमिटेड के सामने सिविल लाइन मेरठ से चोरी और आई-10 कार को 10 पूर्व गांव अतराडा किठौर रोड़ मेरठ से चोरी किया था। बरामद टाटा सफारी गाड़ी के पार्टस, उक्त कार को 20 दिन पूर्व मेरठ रोड़ से चोरी किया था। बरामद नंबर प्लेट आल्टो कार की है, जिसे फरवरी माह में आकाश नगर इन्द्रगढ़ी से चोरी किया था और दुसरी नंबर प्लेट ईको कार की है, जो कि जामा मस्जिद हल्दौनी के पास नोएडा से चोरी किया था।