अवैध निर्माण पर चला जीडीए का बुलडोजर

-प्रताप विहार में 12 अवैध दुकानें, अधिक निर्माण भवनों को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। बगैर नक्शा पास कराए अवैध रूप से बनाई गए अवैध निर्माणों के खिलाफ जीडीए ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जीडीए की कार्रवाई से बिल्डरों में भी हड़कंप मचा हुआ है। कार्रवाई से पूर्व जीडीए चेतावनी भी दे रहा है कि अवैध निर्माण बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा। साथ ही नोटिस के माध्यम से उन्हें अवगत भी करा रहा है। मगर नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण नही रोकने वाले बिल्डरों के निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया जा रहा है।
बुधवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दस्ते की टीम ने विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में बगैर नक्शा पास कराए अवैध रूप से बनाई गई 12 अवैध दुकानों एवं फ्लैट में अधिक निर्माण किए जाने के चलते बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया।

जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे के नेतृत्व में सहायक अभियंता जेएस मिश्रा,अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, एके सिंह, अनूप श्रीवास्तव ने जीडीए पुलिस एवं विजयनगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि विजयनगर के प्रताप विहार सेक्टर-12 में के-1 पर मनीराम चौधरी द्वारा आवासीय भू-उपयोग के स्थान पर अवैध रूप से 12 दुकानों का निर्माण कर लिया।इन दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।

इसके अलावा प्रताप विहार में भवन संख्या एच-66 में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध रूप से मकान में किए गए निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जीडीए द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वालों ने जमकर टीम का विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। जीडीए ओएसडी ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्त करने एवं सीलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अनाधिकृत रूप से यूनिट,फ्लैट,भूखंड का क्रय विक्रय न करें। इनमें खरीदने वाले स्वयं जिम्मेदार होंगे। नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धाराओं में कार्रवाई की गई है। कॉलोनाइजर के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।