लग्जरी कार में हरियाणा से बुंलदशहर जा रही थी चंड़ीगढ़ की शराब

आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान शराब से भरी कार को किया जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने के लिए जिले में अपना जाल बिछा दिया है। आबकारी विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लग्जरी कार में हरियाणा से बुलंदशहर जा रही शराब से भरी गाड़ी को जब्त किया है, साथ ही तस्करी कर रहे तीन तस्करों को भी दबोचा है। पुलिस और आबकारी विभाग की आंख में धूल झोंकने के लिए तस्करों ने लग्जरी कार का प्रयोग किया। लग्जरी कार में हरियाणा से शराब लेकर दिल्ली भी पार कर दिया और दिल्ली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। कार जैसे गौतमबुद्ध नगर की सीमा में पहुंची तो टीम ने पकड़ लिया। बरामद शराब तस्करों को बुलंदशहर में सप्लाई करनी थी। शराब तस्करी के लिए तस्करों ने कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाया हुआ था।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया अवैध शराब के निर्माण, परिवहन व बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। सोमवार तड़के मुखबिर से सूचना मिली की हरियाणा से आई-10 कार में शराब की पेटी रखी हुई है, जो जारचा की तरफ से होते हुए बुलंदशहर जाने वाली है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -7 राहुल सिंह और जारचा थाना प्रभारी ज्ञान सिंह की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान आई-10 कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कार चालक गाड़ी भागने लगे। टीम ने कुछ दूर पीछा कर कार को घेर लिया। कार की तलाशी लेने पर चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब की रॉयल जनरल 280 बोतल बरामद किया गया। शराब तस्करी कर रहे संदीप पुत्र बिरखाराम निवासी पालवा जींद हरियाणा, कल्लू पुत्र हरी सिंह निवासी  आसेगांव अमरोहा, महेंद्र सिंह पुत्र रामलाल निवासी नजूरपुर कला अमरोहा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह हरियाणा के जींद उक्त शराब को जींद के जोनी के कहने पर शराब लेकर आए थे और बुलंदशहर में सप्लाई करनी था। पुलिस को शक न हो इसके लिए लग्जरी आई-10 कार का शराब तस्करी में प्रयोग किया। साथ ही गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगाया हुआ था।


आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया बरामद शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। आई-10 कार को सीज कर तीनों तस्करों के खिलाफ जारचा थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। साथ शराब निर्माता आसवनी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पकड़े गए तस्कर बहुत शातिर है, जो शराब तस्करी के लिए लग्जरी कारों का प्रयोग कर रहे है। क्योंकि ज्यादातर लग्जरी कारों को चेकिंग के लिए पुलिस कम रोकती है, जिसका फायदा इन्हें मिल जाता है। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

शराब पर पांच रुपए लेना पड़ा भारी, जेल
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 पीसी दीक्षित की टीम ने ओवर रेटिंग कर रहे सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। रविवार रात सूचना मिली कि देशी शराब दुकान चूहडपुर पर ओवर रेटिंग की जा रही है। सेल्समैन शराब पर अंकित मूल्यों से पांच रुपए की अधिक वसूली कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराया गया। जहां सेल्समैन राहुल कुमार देशी शराब पर अंकित मूल्यों से पांच रुपए अधिक वसूल कर रहा था। जिसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना-ईकोटेक प्रथम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। साथ ही अनुज्ञापी पर 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।