मेयर के खिलाफ साजिश, BJP वालों ने या फिर किसी बाहरी ने रचा खेल ?

मेयर आवास के बाहर पड़ी मिली सीएम योगी की तस्वीर और मोमेंटो

गाजियाबाद। मेयर आशा शर्मा के घर के आगे सड़क पर फेंकी गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें और मोमेंटो (प्रतीक चिन्ह) को बीजेपी की अंदरूनी साजिशों से जोड़कर देखा जा रहा है। जिस तरह से मुख्यमंत्री की तस्वीरें और मोमेंटो को सड़क पर फेंका गया और फिर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल की गर्इं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि मेयर आशा शर्मा को चक्रव्यूह में घेरने की कोशिश हो रही है और इसके पीछे कोई गहरी राजनीतिक साजिश है। हालांकि मेयर आशा शर्मा ऐसा नहीं मानती हैं। उनका कहना है कि यह बीजेपी विरोधियों की साजिश है, जो पार्टी और उन्हें बदनाम करना चाहते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग पूरे मामले को बीजेपी की अंदरूनी राजनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल आशा शर्मा गाजियाबाद की मेयर हंै और वह काफी लोकप्रिय हैं। मेयर को विधायक पद के टिकट के लिए प्रमुख दावेदारों में भी गिना जा रहा है। पार्टी से जुड़े लोग ही इस तरह की भी चर्चा करते मिल जाते हैं कि जिस तरह से मेयर आशा शर्मा की लोकप्रियता बढ़ी है और मौजूदा भाजपा विधायकों के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ी है, ऐसे में संभव है कि मेयर को विधायक का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा जाए। यही वजह है कि कई लोग इशारों-इशारों में ही कह रहे हैं की मेयर के खिलाफ जो साजिश हुई है, वह किसी बेगानों ने नहीं बल्कि अपनों ने ही की है। मेयर आशा शर्मा का कविनगर में आवास है। इस आवास में रिनोवेशन का काम कराया गया था। इसके चलते मेयर सपरिवार राजनगर में किराए के मकान में रह रही थीं। कविनगर आवास में रिनोवेशन का काम पूरा हो चुका है। इसके चलते राजनगर से कविनगर में घरेलू सामान को शिफ्ट किया जा रहा है। बताया गया है कि सोमवार की देर रात किसी ने कविनगर आवास के भीतर से एक बॉक्स बाहर निकाल कर सामान को सड़क पर फैला दिया। इस बॉक्स में सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर, भाजपा से जुड़ी प्रचार सामग्री के अलावा मेयर को विभिन्न अवसरों पर मिले मोमेंटे भी थी। मंगलवार की सुबह यह सामान सड़क पर फैला मिला। इसके बाद यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गर्इं। इससे अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि मेयर को घेरने और बदनाम करने के मकसद से किसी ने यह साजिश की है।

हम लोगों ने दीपावाली से पहले मकान का सामान शिफ्ट किया, जिसकी शिफ्टिंग अभी चल रही है। अभी तक अधिकांश सामान पहुंच गया है, लेकिन कुछ सामान रह गया है, जिसमे मोमेंटो एवं कुछ तस्वीर थीं, जिन्हें एक कार्टन में भरकर रख दिया था। बाद में ले जाने के लिए एवं अधिकांश मोमेंटो वहां लाए जा चुके हैं। लेकिन किसी ने जान-बूझकर यह हरकत की है। किसी की साजिश है। कुछ भाजपा विरोधी लोगों ने यह हरकत की है। इसकी जांच कराई जाएगी।
आशा शर्मा
मेयर गाजियाबाद नगर निगम