शपथ ग्रहण की तैयारियों का निगम व पुलिस अधिकारियों ने लिया जायजा

गाजियाबाद। नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल एवं 100 पार्षदों की 27 मई शनिवार को शाम साढ़े चार बजे होने वाले शपथ ग्रहण को लेकर नगर निगम द्वारा पूरी तैयारियां की जा रही है। नेहरूनगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होने वाले शपथ ग्रहण को लेकर ऑडिटोरियम को पूरी तरह से सजाया जा रहा है।पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराने को लेकर गुरूवार को नगर निगम एवं पुलिस के अधिकारी ऑडिटोरियम में व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह एवं सिहानी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा एवं नगर निगम के उद्यान एवं नजारत प्रभारी डॉ.अनुज कुमार सिंह आदि ने ऑडिटोरियम मेें अंदर और बाहर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।नगर निगम और पुलिस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा और सुविधाओं के मद्देनजर पुलिस और नगर निगम प्रशासन अलग अलग रोड मेप तैयार करने में जुटे हैं। ऑडिटोरियम में शपथ के लिए जरूरी सुविधाओं से लेकर बैठने एवं पार्किंग आदि व्यवस्था को देखा। ऑडिटोरियम में किस गेट से महापौर और पार्षदों की एंट्री होगी।इसको लेकर तैयारियां की गई।बता दें कि ऑडिटोरियम में दो एंट्री गेट हैं। जिनमें से एक गेट से आम लोगों की एंट्री दी जाएगी और दूसरे गेट से महापौर और पार्षदों की एंट्री होगी।

मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे.प्रचंड मतों से जीत दर्ज करने वाली महापौर सुनीता दयाल और पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने के लिए यहां पहुंचेगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़,नगर निगम के अधिकारियों के अलावा जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण, विधायक अतुल गर्ग,अजितपाल त्यागी,सुनील शर्मा भी शामिल होंगे।इनके अलावा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप,राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल अग्रवाल, एमएलसी दिनेश चंद्र गोयल,भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा आदि भाजपा के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों के परिजन भी समारोह में शामिल हो सकते है। संभावना है कि बड़ी संख्या में आमजन भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे। इसलिए ऑडिटोरियम में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

खास बात यह है कि नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल समेत पार्षद शाम को साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण करेंगे। जबकि पूर्व के चुनाव के बाद नव निर्वाचित महापौर व पार्षदों का शपथ ग्रहण दोपहर तक हो जाता था। नगर निगम ने हालांकि सुबह के समय ही शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्लान तैयार किया था। मंंडलायुक्त ने भी इसके लिए समय दिया था,लेकिन महापौर सुनीता दयाल ने दोपहर बाद पांच बजे के आसपास ही शपथ समारोह कराने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद मंडलायुक्त और नगर निगम प्रशासन ने कार्यक्रम को फाइनल कर दिया है। गर्मी और लू चलने से परेशानी न हो। इसलिए नेहरूनगर स्थित नगर निगम के पंडि़त दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शनिवार को साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा।इसमें करीब एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है।यहां पर वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की भी कोई परेशानी नहीं होगी।