बालाजी व अक्षय एंक्लेव में जीडीए का चला बुलडोजर

बिना नक्शे के अवैध रूप से निर्माण, ध्वस्त किए फ्लैट, दुकानें

गाजियाबाद। बिना नक्शे के अवैध रूप से निर्माण करने वालों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्रधिकरण (जीडीए) ने अभियान तेज कर दिया है। जिनके खिलाफ जीडीए का बुलडोजर फिर चलने लगा है। जीडीए की कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर शुक्रवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-3 के प्रभारी एवं तहसीलदार दुर्गेश सिंह की अगुआई में जोन-3क्षेत्र में बालाजी एंक्लेव, अक्षय एंक्लेव व न्यू फे्रंड्स कॉलोनी में अवैध रूप से बनाए जा रहे फ्लैट, पिलर का निर्माण एवं अवैध दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-3 के प्रभारी तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने बताय कि जोन-3 के अवर अभियंताओं, जीडीए पुलिस की मौजूदगी में बालाजी एंक्लेव में नरेश तोमर द्वारा फ्लैट बनाए जा रहे थे। इन्हें बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।

वहीं, बालाजी एंक्लेव में हनी चौधरी द्वारा बनाए जा रहे भवन को ध्वस्त किया गया। वहीं, अक्षय एंक्लेव में रविंद्र चौधरी द्वारा अवैध रूप से कराए जा रहे निर्माण को तोड़ा गया। एनडीआरएफ रोड स्थित योगेंद्र कुमार राणा द्वारा अवैध रूप से दो दुकानों का निर्माण किए जाने के चलते फ्लैट बनाने के लिए पिलर खड़े किए गए थे। इन सभी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इन सभी को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। मगर निर्माण जारी रखा। इसके अलावा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में ओमबीर प्रधान द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर ने विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें वहां से लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। जीडीए प्रवर्तन जोन-3 प्रभारी तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने कहा कि ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण पर दोबारा से निर्माण शुुरू किया गया तो इनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।