डीआईजी एल.आर कुमार गाजियाबाद की कानून व्यवस्था

गाजियाबाद। एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड करने के बाद जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीआईजी (सतर्कता) एल.आर कुमार को गाजियाबाद की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात किया है। योगी सरकार में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब लखनऊ से डीआईजी स्तर के अधिकारी को किसी जिले की कानून व्यवस्था संभालने के लिए भेजा जा रहा है।

आईजी (कानून व्यवस्था) डॉ. संजीव गुप्ता ने जारी आदेशों में कहा कि एल.आर कुमार को गाजियाबाद में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्थायी रूप से अगले आदेशों तक तैनात किया जाता है। बता दें कि शासन ने कानून व्यवस्था बिगडऩे पर गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया था। उनकी जगह नई तैनाती कोई नहीं हुई है। मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार को एसएसपी का अस्थायी प्रभार दिया गया था। डीआईजी (सतर्कता) एल.आर कुमार शुक्रवार देर रात तक गाजियाबाद आ सकते है।

बता दें कि गुरूवार को एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था। आईपीएस पवन कुमार 2009 बैच के आईपीएस अफसर हैं। गाजियाबाद में 18 अगस्त 2021 को तैनाती मिली थी। हाल ही में मसूरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई 25 लाख की लूट और इसके साथ ही एक दिव्यांग को भी डंडों से पीटने का मामला सामने आया था। दोनों ही मामले काफी सुर्खियों में रहे।

यहां तक विधान सभा चुनाव के दौरान बिना पास के भाजपा कार्यकर्ताओं को घुसने नही दिया था। करप्शन और लापरवाही को लेकर दोनों अफसरों पर कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में पिछले कुछ समय से कानून व्यवस्था खराब थी और पवन कुमार कानून व्यवस्था को संभालने में नाकामयाब साबित हुए।