टीटीई की दंबगई जुर्माने की रशीद मांगने पर यात्री पर बरसाए घूसें, वीडियो वायरल

गाजियाबाद। अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री को टीटीई से जुर्माने की रशीद मांगना भारी पड़ गया। जुर्माने की रशीद मांगने पर टीटीई ने यात्री की जमकर धुनाई कर दी और जीआरपी को सौंप दिया। पीडि़त यात्री ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यात्री की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में चढ़ गया और टीटीई की चेकिंग में पकड़ा गया। टीटीई ने जब जुर्माने की एवज में 300 रुपए की डिमांड की तो उसने उसकी रसीद मांग ली, जिस पर टीटीई का पारा चढ़ गया और मारपीट शुरु कर दी।

वीडियो में यात्री कह रहा है कि आप जुर्माना लगा दो, लेकिन पीटो मत। इतना कहते ही टीटीई अचानक आगे आता है और युवक को दनादन मुक्के मारना शुरू कर देता है। वहीं, युवक कहता है कि मैं आपकी कंप्लेंट करूंगा। टीटीई ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए यात्री को गाजियाबाद जीआरपी के हवाले कर दिया। वहीं, यात्री ने टीटीई के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। जबकि टीटीई की तरफ से अभी कोई शिकायत जीआरपी के पास नहीं आई है। पीडि़त यात्री मोहम्मद वारिस अमरोहा का निवासी है।

गुरुवार दोपहर करीब 1 बजकर 25 मिनट पर अवध-असम एक्सप्रेस (12909) में अमरोहा से सवार हुआ। वारिस के मुताबिक, उसने जनरल डिब्बे का टिकट खरीदा था, उसे बहादुरगढ़ जाना था। भीड़ काफी थी, इसलिए जनरल कोच की बजाय स्लीपर कोच में चढ़ गया। वारिस का आरोप है कि अमरोहा-गजरौला के बीच टीटीई चेकिंग करने के लिए आ गए। टीटीई ने जनरल के टिकट पर स्लीपर में यात्रा करने पर आपत्ति जताई। वारिस ने कहा कि वो अगले स्टॉपेज हापुड़ पर उतर जाएगा। टीटीई ने 300 रुपए जुर्माने की बात कही। इस पर वारिस ने रसीद देने के लिए कहा। वारिस का कहना है कि टीटीई ने रसीद देने से मना कर दिया।

जब वो इसकी वीडियो बनाने लगा तो टीटीई ने मारपीट शुरू कर दी। उसको कोच में नीचे गिराकर पीटा। पीडि़त का कहना है कि ट्रेन के पुरानी दिल्ली स्टेशन पहुंचने पर टीटीई ने उसको नीचे उतारा और जीआरपी चौकी पर ले गए। मामला यूपी का था, इसलिए वहां की पुलिस ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद टीटीई उसको पकड़कर गाजियाबाद में जीआरपी स्टेशन ले आए और जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक का कहना है कि वारिस को हिरासत में लिया गया है। टीटीई की तरफ से अभी हमें कोई शिकायत नही मिली है। मगर वारिस की ओर से टीटीई पर मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में उसने कई वीडियो भी उपलब्ध कराए हैं। संपूर्ण प्रकरण में गहनता से जांच की जा रही है।