चीफ इंजीनियर एनके चौधरी को पितृशोक, गोरखपुर में होगा अंतिम संस्कार

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी के पिता राम अधार चौधरी का आकस्मिक निधन हो गया। अंतिम संस्कार बुधवार ( 22 मार्च 2023) को गोरखपुर में राजघाट पर होगा। राम अधार चौधरी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद सामाजिक और धार्मिक कार्यों में समर्पित रहते थे। वह पूरी तरह से स्वस्थ थे। शनिवार शाम उनकी तबीयत अचानक खराब हुई। जिसके बाद उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता अस्तपाल में भर्ती कराया गया। मंगलवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। दिवंगत के पार्थिव शरीर को गोरखपुर लाया गया। लोगों के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को गोरखपुर खजांची चौराहा स्पोर्टस कॉलेज रोड स्थित मनोरथ धाम में रखा गया है। राजनीति, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोगों ने मनोरथ धाम पहुंचकर दिवंगत को श्रद्धांजली दी और परिजनों को सांत्वना दिया।

गाजियाबाद नगर निगम में चीफ इंजीनियर एनके चौधरी के पिता राम अधार चौधरी उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ अधिकारी के पद पर तैनात थे। रिटायरमेंट के बाद वह गोरखपुर में रहकर सामजिक गतिविधियों से जुड़े हुए थे। राम अधार चौधरी बेहद धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति थे और देशहित व सामाजिक सरोकार से जुड़े मामलों में हमेशा सक्रिय रहते थे। शनिवार को उनकी तबीयत खराब हुई। उन्होंने सिर में दर्द होने की शिकायत की और थोड़ी देर बाद बेहोश हो गये। परिजन उन्हें लेकर लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया। मंगलवार तड़के उनका स्वास्थ काफी बिगड़ गया और उन्होंने अंतिम सांस ली। राम अधार चौधरी के मौत की खबर मिलते ही परिजन और शुभचिंतक गोरखपुर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढ़स बंधाया। अंतिम संस्कार बुधवार सुबह 10 बजे गोरखपुर के राजघाट पर होगा। उदय भूमि परिवार दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।