आबकारी अधिकारी ने दुकानों का किया औचक निरीक्षण

शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में नगर निकाय चुनाव में कोई खलल न पड़े, इसे लेकर आबकारी विभाग पूरी तरह से तैयार है। मतदान का समय नजदीक आने के मद्देनजर शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। आबकारी विभाग की टीमें मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं। शराब माफिया से निपटने के लिए हरसंभव तैयारी की गई है। किसी भी चुनौती से निपटने के लिए विभाग तैयार है। अवैध शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री रोकने को दिन-रात चौकसी बरती जा रही है। संवदनशील स्थानों पर निगरानी रखी जा रही है। शराब तस्करों के अलावा उनके गुर्गों के विषय में भी पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह खुद इन दिनों सड़कों पर उतर कर चेकिंग कर रहे है। साथ दुकानों का भी खुद औचक निरीक्षण कर रहे है। जिला आबकारी अधिकारी के निरीक्षण से अनुज्ञापियों में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में आगामी होने वाले निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 राहुल सिंह और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 5 चंद्रशेखर सिंह की संयुक्त टीम के साथ दादरी नगर पालिका में संदिग्ध स्थानों पर भ्रमण कर क्षेत्र के नागरिकों को अवैध शराब से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। दादरी नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली सभी आबकारी दुकानों का संघन निरीक्षण कर विक्रेताओं/अनुज्ञापियो को निर्धारित मात्रा में ही शराब बिक्री करने के निर्देश दिए गए।

क्षेत्र के लोगो से यह भी अपील की गई की कही भी अवैध शराब बिक्री की जानकारी होने पर भी विभाग को सूचना दें। जिससे तत्काल कार्यवाही की जा सके। मतदान को लेकर मंगलवार शाम से होने वाली शराब दुकान बंदी को भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि निकाय चुनाव में किसी भी सूरत में अवैध शराब का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा। तस्करों को सबक सिखाने के लिए विभाग प्रत्येक मोर्चे पर जुटा है। अवैध शराब की तस्करी से संबंधित सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर रणनीति तैयार की गई है। रणनीति के आधार पर काम चल रहा है। इसी क्रम में दिन-रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

हाईवे और चेक पोस्ट पर निकलने वाले सभी वाहनों को चेक करने के बाद आगे जाने दिया जा रहा है। आगामी 11 मई को मतदान होना है। मतदान को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों पर भी निगरानी रख रहा है। साथ ही आबकारी निरीक्षकों को भी दुकानों का औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गये है। जिससे कोई भी अनुज्ञापी शराब दुकान बंदी के दिन चोरी-छिपे शराब की बिक्री न कर सकें।