जमीन से खोदकर आबकारी विभाग ने निकाली कच्ची शराब
1000 किलोग्राम लहन नष्ट, 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
गाजियाबाद। नगरीय चुनाव को लेकर जहां सरगर्मी तेज हो गई है वहीं हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का अवैध धंधा भी जोरों पर है। सूत्रों की मानें तो हिंडन खादर क्षेत्र में शराब माफिया चुनाव में खपाने के लिए शराब की भट्टियां चल रही हैं और प्रत्येक चुनाव में खादर से भारी मात्रा में शराब सप्लाई करने की जुगत में है। जिले की नगरपालिका में निकाय चुनाव को लेकर संभावित भावी उम्मीदवारों ने मतदाताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है। कस्बों में चौपाल पर बैठक लगने लगी है और भावी उम्मीदवारों ने समर्थकों को साथ लेकर कस्बे में घूमना शुरू कर दिया है। प्रशासन भी मतदाता सूची व अन्य तैयारी में जुट गया है। वही, हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब की भट्टियां दहकने लगी हैं।
प्रत्येक चुनाव में खादर क्षेत्र से भारी मात्रा में कच्ची शराब तैयार की सप्लाई की जाती है। जबकि आबकारी विभाग शराब माफिया की कमर तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। लेकिन आबकारी विभाग की कार्रवाई के कुछ दिन बाद फिर से माफिया सक्रिय हो जाते है और शराब की भट्टी को सुलगा लेते हैं। आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब माफिया को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने एक बार फिर हिंडन खादर क्षेत्र में नदी किनारे व जंगलों के बीच में दबिश देकर जमीन के अंदर खोदकर छिपा कर रखी गई कच्ची शराब से भरे ड्रम को बाहर निकाल कर सुलग रही शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जिले में लगातार विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा एवं प्रवर्तन मेरठ टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना टीला मोड़ एवं लोनी अंतर्गत जावली का कोठरा, महमूदपुर, शमशेरपुर, सीती, रिस्तल हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 1000 किलोग्राम लहन तथा 110 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं ड्रम बरामद किया गया। अवैध कच्ची शराब को जब्त करते हुए बरामद लहन को मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 3 अभियोग पंजीकृत किए गए।
चुनाव से पहले लेते है आर्डर
हिंडन खादर में कच्ची शराब का धंधा करने वाले माफिया चुनाव से पहले ही कमाई का जुगाड़ भिड़ाने में लग जाते हैं और खुद ही कस्बों व गांवों में जाकर कच्ची शराब तैयार कर देने का आर्डर ले लेते हैं। खादर से गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में कच्ची शराब सप्लाई कर भेजी जाती है।
जिला आबकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए आबकारी निरीक्षकों की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। सघन अभियान चलाकर कई बार हिंडन खादर में छापेमारी कर शराब की भट्टियों को तोड़कर लहन को नष्ट किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरुक भी किया जा रहा है। सभी जगह प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग की मदद करें, अगर कहीं भी अवैध शराब पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
माफिया पर निगरानी के लिए सड़कों पर उतरी टीम
माफिया पर निगरानी के लिए आबकारी विभाग की सात टीमें सेक्टर-1 आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, क्षेत्र-2 आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी, सेक्टर-2 आबकारी निरीक्षक टी .एस ह्यांकी, सेक्टर-3 आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, सेक्टर-4 आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, सेक्टर-5 आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, सेक्टर-6 आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह की संयुक्त टीम अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए डासना एवं दुहाई चेक पोस्ट पर प्रतिदिन चेकिंग कर रही है।
साथ ही बाहरी राज्य दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब हिमाचल प्रदेश से शराब तस्करी कर रहे माफिया को पकडऩे के लिए दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर, भोपुरा पर रोड चेकिंग की जा रही है। बाहरी राज्यों की शराब को अवैध तरीके से गाजियाबाद में आने से रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई की गई।