नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
गाजियाबाद। जिले में नगर निकाय चुनाव का प्रचार तेज हो चुका है। सभी प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। कोई चाय पकौड़ी तो कोई खाना व मिठाई खिलाकर वोटरों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहा है। दरअसल जिले में नगर निकाय चुनाव का मतदान 11 मई को होना है। अब मतदान में बहुत कम समय बचा है जिसके चलते अब चुनाव प्रचार में भी तेजी देखने को मिल रही हैं। नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।
सुबह से लेकर शाम तक शाम से लेकर रात तक प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए है कोई जनसंपर्क कर रहा है तो कोई नुक्कड़ सभा कोई प्रत्याशी वाहन वाहन से प्रचार कर रहा है तो कोई रैली निकालकर प्रचार कर रहा है तरह-तरह के प्रचार किए जा रहे हैं और प्रत्याशी लगातार वोटरों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। वे न सिर्फ कार्यकर्ताओं को सहेज रहे, बल्कि जहां उनके प्रत्याशी कमजोर पड़ रहे वहां के एक-एक मतों को पार्टी के पक्ष में जोड़ रहे हैं। वहीं वार्ड 68 भाजपा पार्षद प्रत्याशी विनय चौधरी एवं उनकी पत्नी पूर्व पार्षद सुनीता चौधरी ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान कर लोगों से वोट करने की अपील की। पार्षद प्रत्याशी विनय चौधरी ने कहा क्षेत्र में जो विकास हुआ है, उस विकास को ओर आगे बढ़ाना है। क्षेत्र में सीवर की सबसे बढ़ी समस्या है।
चुनाव के बाद सबसे पहले सीवर एवं जलभराव की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। क्षेत्र में विपक्ष पार्टी के लोग भी मैदान में खड़े है। जिन्होंने आज तक कभी भी क्षेत्र की कोई सुध नही ली। इन प्रत्याशियों को तो शायद यह भी नहीं पता होगा कि पार्षद कार्य क्या होता है। तो फिर कैसे यह क्षेत्र की समस्या का निस्तारण करेंगे। सबका साथ सबका विकास ही मूल मंत्र होगा। क्षेत्र में बिना भेद भाव से काम होगा। क्षेत्र का सर्वांगीण पहली प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ताबड़तोड़ जनसंपर्क किए।