औद्योगिक विकास में उद्यमियों की मदद करे जिला उद्योग केंद्र: डीएम

– डीएम ने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र का किया निरीक्षण, योजनाओं को लेकर ली जानकारी
– निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिली कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस
– नाले की सफाई कराने एवं अनाधिकृत रूप से खड़े मालवाहक को हटाने के निर्देश

गाजियाबाद। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने मंगलवार को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिला उद्योग केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और औद्योगिक विकास को लेकर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त विरेंद्र कुमार से कहा कि उद्योग केंद्र उद्यमियों की मदद करें और उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाये। निरीक्षण के दौरान जिला उद्योग केंद्र के कामकाज को लेकर डीएम संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में कुछ स्थानों पर रखे पुराना निष्प्रोज्य फर्नीचर तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा कोविड हैल्प डेस्क को अधिक सुदृढ़ बनाए जाने पर जोर दिया। डीएम ने कार्यालय में अनुपस्थित मिले कर्मचारी को चेतावनी नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी पांडेय सुबह करीब सवा 10 बजे जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां का निरीक्षण कर कुछ कमियों को पकड़ा। कार्यालय के बाहर नाले की सफाई एवं अनाधिकृत रूप से खड़े मालवाहक को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए गए। तदुपरांत उन्होंने कार्यालय में बैठकर जिला उद्योग केंद्र से जुड़ी सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। डीएम ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाइयों को इमरजेंसी क्रेडिट लिंक गारंटी योजना, इकाइयों के सरकारी विभागों में लम्बित भुगतान, कार्यालय द्वारा संचालित स्वत: रोजगार संबंधी योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्व: रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिनमनी योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, औद्योगिक आस्थान, हस्तशिल्प योजना, जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाइयों के संचालन में व्याप्त समस्याओं एवं नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की समीक्षा की। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, सभी सहायक आयुक्त मौजूद रहे।

फोटो न: 2 गाजियाबाद स्थित जिला उद्योग केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी