पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि पर याचिका खारिज

-सुप्रीम कोर्ट ने वकील व याचिका कर्ता को लगाई फटकार

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का मुद्दा मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। याचिकाकर्ता ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करने की मांग की। देश की शीर्ष अदालत ने वकील और याचिका कर्ता दोनों को जमकर फटकार लगाई। बाद में कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर याचिका को खारिज कर दिया। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। इससे आमजन सीधे प्रभावित हो रहा है। डीजल के दाम बढऩे से ट्रांसपोर्ट का किराया महंगा हो गया है। इसी प्रकार की और मुश्किलें भी सामने आ रही हैं। पेट्रोल एवं डीजल के दामों में कटौती किए जाने से संबंधित याचिका मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पहुंची। इस बीच कोर्ट ने वकील और याचिका कर्ता दोनों को फटकार लगाई। जस्टिस रोहिंटन नरीमन ने वकील से कहा कि यदि आप पेट्रोल- डीजल के दामों में कटौती से संबंधित इस याचिका पर बहस करेंगे तो हम याचिका कर्ता पर भारी हर्जाना लगाएंगे। हालांकि कोर्ट के सख्त रुख को देखकर याचिका कर्ता के वकील ने कहा कि मैं जानता हूं कि यह आर्थिक नीति का मामला है। याचिका कर्ता देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का मामला सिर्फ कोर्ट के संज्ञान में लाना चाहता था। बाद में अदालत ने संबंधित याचिका को खारिज कर दिया। उधर, पेट्रोलियम कंपनियों ने आज तेल की कीमतों में कोई तब्दीली नहीं की है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल का भाव 82.08 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। डीजल का भाव भी 73.16 रुपए प्रति लीटर है। इसके पहले सोमवार को डीजल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर तक की कमी की गई थी।