लोगों की मजबूरी का फायदा: अस्पतालों में भर्ती कराने के नाम पर करते थे ठगी

-लाखों रूपए की नगदी, गिरोह का सरगना समेत दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। कोरोना संकट काल के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों को नामचीन अस्पतालों में आईसीयू, वेंटीलेटर,बेड दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का घंटाघर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 95 हजार रुपए बरामद किए है। शनिवार को एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि डीआईजी अमित पाठक के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी संदीप कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने टीम के साथ शनिवार की दोपहर में क्षेत्र से मंयक पुत्र सतीश खन्ना निवासी पटेलनगर-थर्ड एवं प्रदीप गौड़ पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी ग्राम रमाला बागपत हाल पता एच-4 सेक्टर-23 संजयनगर को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के पीडि़त परिजनों से उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर धोखाधड़ी कर मैक्स, यशोदा,जिला एमएमजी अस्पताल आदि में मरीज को आईसीयू, वेंटीलेटर बेड दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। पूछताछ में बताया कि मयंक, प्रदीप गौड़ समेत 5 युवकों का गैंग है। इनके साथी यश महेता, गौतम वाष्र्णेय, सतीश फरार है। गिरोह का सरगना मयंक है। लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर अस्पतालों के बाहर खड़े होकर भर्ती कराने आए लागों को चिन्हित कर मदद के लिए जाते थे। मयंक और यश मेहता डॉक्टर चिराग,अमित या अन्य डॉक्टरों के नाम से मदद करने के नाम पर अस्पतालों में आईसीयू बेड, वेंटीलेटर आदि सुविधा दिलाने का विश्वास देकर मैक्स अस्पताल में तैनात होने का हवाला देकर पीडि़त परिजनों को विश्वास में लेकर मरीज का आधार कार्ड,आरटी-पीसीआर रिपोर्ट,ऑक्सीजन लेवल आदि रिपोर्ट मोबाइल नंबर- 9891844920 पर व्हाटसएप पर मंगाते थे। रिपोर्ट आने के बाद मयंक और यश डॉक्टर चिराग बनकर मरीज के परिजनों को भर्ती कराने के लिए फीस के नाम पर एडवांस में रुपए बैंक खाते में नंबर बताकर ट्रांसफर कराते थे। गैंग में शामिल सतीश लोगों को कॉल कर बात करने के लिए फर्जी आधार कार्ड के से सिम उपलब्ध करात था। गौतम वाष्र्णेय बैंक खाता उपलब्ध कराता था। ठगी करने पर 30 फीसदी हिस्सा लेता था। बाकी पैसा चारों आपस में बांट लेते थे। दोनों बी कॉम पास है। ठगी करने के बाद मोबाइल सिम,आधार कार्ड को जला देते थे। कोतवाली प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि गिरोह में शामिल सभी अब तक 100 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुके है। लाखों रुपए अस्पताल में भर्ती कराने के नाम पर ले चुके है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनके अन्य साथी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।