बेरोजगारों को हुस्न के जाल में फंसाकर मां बेटी देती थी सरकारी नौकरी का झांसा, 15 लाख की ठगी

गाजियाबाद। बेरोजगार लोगों को नौकरी का झांसा देकर हुस्न के जाल में फंसाने वाली मां-बेटी को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई मां-बेटी शातिर किस्म की है। जो कि अबत 15 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों से तीन सोने की चेन, कान की बाली, अंगूठी, दो लाख रुपए एवं स्कूटी बरामद किया है।
ेकविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि एसआई महेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने मंगलवार सुबह काजल भारद्वाज पत्नी स्व: महिपाल भारद्वाज एवं बेटी ईशिता भारद्वाज निवासी श्याम विहार कॉलोनी मुरादनगर को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई मां-बेटी शातिर किस्म की है, जो कि बेरोजगार लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी करती थी। जो कि अब तक 15 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर चुकी है।

शास्त्रीनगर स्थित महेंद्रा एंक्लेव निवासी होरीलाल इंडियन आर्मी से रिटायर हैं। जिन्होंने आरोपी मां-बेटी के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। होरीलाल की चिरंजीव विहार में उनकी एक दुकान है। इस दुकान के पास ही काजल भारद्वाज और उसकी बेटी इशिका भारद्वाज काफी समय से किराए पर रह रही थीं। पीडि़त होरीलाल को दोनों महिलाओं ने उनकी पत्नी ममता को झांसे में लेकर बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 20 लाख रुपए मांगे। ममता ने 2 बार में कुल 15 लाख रुपए दे दिए। जिसके बाद भी नौकरी नहीं लगवाई। बल्कि 28 नवंबर 2022 को मां-बेटी किराए का मकान खाली करके अन्य स्थान पर चली गईं। जिसके बाद होरीलाल ने दोनों के खिलाफ ठगी की एफआईआर कराई। कविनगर थाने के इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी इशिता भारद्वाज और उसकी मां काजल भारद्वाज को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। ठगी की रकम से मां-बेटी ने कुछ ज्वेलरी खरीद ली थी।