मेडिकल डिवाइस पार्क में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां करेंगी हजारोें करोड़ का निवेश

उत्तर प्रदेश के फार्मा एडवाइजर जीएन सिंह के साथ ऑल इंडिया मेडिकल डिवाइस मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन की हुई बैठक

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। मेडिकल डिवाइस पार्क योजना में अधिक से अधिक निवेश हो इसको लेकर सरकार और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल डिवाइस पार्क में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति के बाद यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश होने की संभावना बढ़ गई है। कई अंतरराष्ट्रीय कंपनी पूर्ण निवेश के साथ अपनी इकाईयां लगानी चाहती है। अब इन कंपनियों के लिए रास्ता आसान हो गया है। जापान की कई बड़ी कंपनियों ने निवेश को लेकर इच्छा दिखाई है। मंगलवार को यमुना प्राधिकरण कार्यालय में उत्तर प्रदेश के फार्मा एडवाइजर जीएन सिंह के साथ ऑल इंडिया मेडिकल डिवाइस मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में डिवाइस पार्क में निवेश से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई। भारतीय कंपनियां यदि किसी विदेशी कंपनी के साथ मिलकर ज्वाइंट वेंचर के तहत निवेश की इच्छुक है तो उसे भी निवेश के लिए प्राथमिकता मिलेगी। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के मेडिकल डिवाइस पार्क और डाटा पार्क प्रोजेक्ट में हजारों करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ डाक्टर अरूणवीर सिंह के साथ 14 सदस्यीय दल जापान और साउथ कोरिया जाकर रोड शो करेंगे और वहां के उद्यमियों के साथ निवेश के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। सरकार द्वारा विदेशी उद्यमियों को यूपी में निवेश को लेकर आमंत्रण दिया जाएगा। मेडिकल सेक्टर के उपकरण बनाने में जापान और कोरिया की कंपनियों का अच्छा दखल है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि इन देशों की नामचीन कंपनियां उत्तर प्रदेश में आकर निवेश करें।