रंगीन मिजाज एसडीएम गिरफ्तार, महिला अफसर पर संबंध बनाने का डाला था दबाव

अहमदाबाद। युवा एसडीएम को रंगीन मिजाजी भारी पड़ गई। नजदीकी बढ़ाने के लिए महिला अधिकारी को ब्लैकमेल किए जाने पर एसडीएम को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि निजी फोटो और वीडियो के जरिए महिला अफसर को तंग किया जा रहा था। आरोपी और पीड़िता कभी साथ-साथ काम कर चुके थे। उस दौरान आरोपी ने महिला अधिकारी की निजी फोटो और वीडियो जुटा लिए थे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की है। गुजरात के अहमदाबाद में यह मामला प्रकाश में आया है।

साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में एसडीएम मयंक पटेल को गिरफ्तार किया है। डीसीपी (साइबर क्राइम) अमित वसावा के मुताबिक महिला अधिकारी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। जनपद अरावली में मयंक पटेल एसडीएम के पद पर तैनात हैं। शिकायत में कहा गया था कि शादीशुदा होने के बावजूद आरोपी पीड़िता पर संबंध बनाए रखने का दबाव डाल रहा था। महिला द्वारा इंकान करने पर आरोपी ने निजी फोटो और वीडियो के जरिए परेशान करना शुरू कर दिया।

डीसीपी वासवा ने बताया कि मयंक पटेल को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरूद्ध निजता भंग करने और पीड़िता और उसके रिश्तेदारों को अश्लील सामग्री भेजने पर आईटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पीड़िता को फोन और मैसेज करने के लिए 9 अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल किया था। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।