भाजपा विधायक की मां से तंमचे के बल पर लूटा था कुंडल, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

-चोरी की बाइक से राहगीरों से करते थे लूटपाट, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में चोरी की बाइक पर राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर लुटेरों को लोनी बोर्डर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने लूटपाट के लिए तीन माह पूर्व नंदग्राम थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की थी। उसी चोरी की बाइक से विजय नगर थाना क्षेत्र में भाजपा विधायक की मां से कान के कुंडल लूटे थे। पकड़े गए आरोपित शातिर किस्म के है। जो कि हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे।

सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि लोनी बोर्डर पुलिस शुक्रवार सुबह चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए लोनी बोर्डर एसएचओ योगेन्द्र सिंह पंवार, एसआई सौरभ कुमार, सचिन कुमार, करनवीर सिंह, आशीष जादौन की टीम गठित कर बेरिकेडिंग की गई। तभी वन विभाग के जंगल चौकी क्षेत्र लालबाग पर चेकिंग के दौरान पल्सर बाइक को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे। जब पुलिस टीम ने पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वसीम पुत्र वाजुद्दीन निवासी मसूरी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। साथ ही आरोपी के दो साथी सुहैल पुत्र शकूर निवासी बेहटा हाजीपुर, प्रमोद उर्फ विशाल पुत्र बृजपाल निवासी बलीपुर निवाडी को भी गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चोरी की बाइक, 2 तमंचा, कारतूस, लूट की सोने की अंगूठी बरामद किया गया।

सीओ लोनी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों ने बरामद बाइक को नंदग्राम थाना क्षेत्र राजनगर एक्सटेंशन से करीब 3 माह पहले चोरी की थी। उक्त बाइक से ही आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व विजय नगर थाना क्षेत्र से डीपीएस स्कूल के पास से भाजपा विधायक की मां से कान के कुंडल लूटे थे। 10 सिंतबर को लालबाग से बाइक से एक व्यक्ति से मोबाइल व पर्स छीना था। छीना हुआ मोबाइल आरोपियों के साथी भरत को दे दिया। तीन दिन पूर्व भगवती पैलेसे इन्द्रापुरी के पास से अंगूठी छीनी थी। कुंडल और अंगूठी को आज बेचने के लिए जा रहे थे। तभी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ विजय नगर, लोनी बोर्डर, नंदग्राम थाना क्षेत्र में 7-7 मुकदमें दर्ज है। फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।