20 सालों से दिल्ली-एनसीआर में बंद फ्लैट, घरों में कर रहे थे चोरी

-चोरी की लाखों रुपए की ज्वेलरी बरामद, सुनार समेत तीन चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में 20 सालों से बंद फ्लैट, घरों में चोरी करने वाले गिरोह के सुनार समेत तीन शातिर चोरों को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल, दो तमंचा, चोरी की स्कूटी, 13 अंगूठी, 4 चैन, चार जोड़ी पायल, छल्ला, 4 जोड़ी कान के इयरिंग, गले का हार, चूडी का सैट, दो नैकलेस सेट (लॉकेट, दो टॉप्स), लॉकेट युक्त चैन, घड़ी, आईफोन, दो सब्बल, पेचकस बरामद किया गया। पकड़े गया आरोपित दिन के उजाले में पहले बंद फ्लैट और घरों की रैकी करता था, फिर रात के अंधेरे में चिन्हित फ्लैट और घर का लॉक तोड़कर चोरी करता था। चोरी के माल को खपाने के लिए अपने साथी सुनार को बेच देता था। आरोपित पिछले करीब 20 सालों से हजारों वारदातों को अंजाम दे चुका है।

इंदिरापुरम थाने में शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने इंदिरापुरम एसएचओ देवपाल सिंह पुडींर की मौजूदगी में बताया कि एसआई मंजू सिंह, विमल कुमार, विजय ढाका की टीम ने गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान वैशाली की पुलिया के पास से चेकिंग के दौरान नाजिम उर्फ गुड्डू पुत्र मौहम्मद शाकिर निवासी समसुल रोड़ खड्डा कॉलोनी कालिंदीकुंज जैतपुर दिल्ली, आबिद पुत्र हफीज निवासी लालकुआ प्रहलादपुर दिल्ली एवं सुनार राजू सोनी पुत्र बाबू सोनी निवासी शिव दुर्गा बिहार सूरजकुंड फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की स्कूटी, सोने की ज्वैलरी, मोबाइल बरामद किया गया।

सीओ इंदिरापुरम ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दिन में पहले बंद फ्लैट एवं घर की रैकी करते थे और रात में चिन्हिंत घर का ताला तोड़कर उसमें चोरी करते थे। एक माह पूर्व अभय खंड-3 में बंद पड़े दो फ्लैटों में ताला तोड़कर चोरी की वारदात कों अंजाम दिया था। 13 सिंतबर को दिल्ली के गोविंदपुरी कालकाजी क्षेत्र में बंद पड़े फ्लैट से चोरी की थी और भागते समय इनका सामना दिल्ली पुलिस से हुआ था। मगर छोटी गलियों में भागने में कामयाब रहे। सीओ ने बताया कि नाजिम बंद फ्लैटों का ताला तोडऩे का काम करता था और आबिद नीचे खड़े रहकर निगरानी करता था। चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान कीपेड वाले छोटे मोबाइल का प्रयोग करते थे। आरोपी पिछले करीब 20 साल से दिल्ली, एनसीआर में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। जो कि हजारों चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। चोरी के माल को सुनार साथी राजू सोनी को बेच देते थे। जिनके खिलाफ दिल्ली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 18-18 मुकदमें दर्ज है।