होली मिलन समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा

मोदीनगर । नगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी द्वारा सीएमडी हाल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में नगर के गणमान्य लोगों ने भाग लेकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को होली पर्व की विशेष शुभकामनाएं दी साथ ही अपने कार्यकाल के विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की। विधायक पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर देवेंद्र शिवाच ने कहा कि प्रदेश वासियों ने योगी आदित्यनाथ की नीति और कार्यों को सराहा है इसलिए प्रदेश में भाजपा की सरकार को पूर्ण बहुमत दिया है। जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। संचालन नवीन जायसवाल तथा अमितेज जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता स्वदेश जैन, सत्येंद्र त्यागी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार जाटव उर्फ विनोद वैशाली, गौरव माहेश्वरी, नीरज माहेश्वरी, विजय वाल्मीकि, दीपक चौधरी, आकाश शर्मा, अमित चौधरी, सुशील जैन, अनिल सैन, प्रमोद गोयल, डॉ अनिला आर्या, अमित तिसावड़, सत्येंद्र गुप्ता, मुन्नू अग्रवाल, प्रमोद सिंघल, विकास शर्मा, दीपक कर्दम, सुधीर चौधरी आदि मौजूद रहे। बसपा नेत्री एवं डॉक्टर पूनम गर्ग द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन किया। इस मौके पर डॉक्टर पूनम गर्ग व डॉक्टर अनिल गर्ग ने अपने सभी शुभचिंतकों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रेम और सौहार्द के त्यौहार होली को आपसी प्रेमभाव के साथ मनाएं ।

कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री रामकिशोर अग्रवाल, व्यापारी नेता सतेंदर गुप्ता, मुन्नू अग्रवाल, संदीप मित्तल, प्रमोद सिंघल, सुधीर त्यागी,गणेश चंद्रा, सचिन बौद्ध व के पी सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। समाज सेवी सुशील जैन द्वारा योगेंद्र पार्क सतीश पार्क में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर व्यापारी नेता अमित गोयल भी मौजूद रहे।