50 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश अनिल पैंदा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एसआई हुआ घायल

गाजियाबाद। कचहरी से एक सिंतबर को पुलिस हिरासत से भागा लोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर एवं 50 हजार रुपए के इनामी कुख्यात बदमाश यतेंद्र उर्फ अनिल पैंदा को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी योगेंद्र पंवार टीम के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस की सर्विस पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास कर रहे 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश यतेंद्र उर्फ अनिल पैंदा पुत्र रामबीर निवासी गांव निठोरा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक दरोगा गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। पैंदा लोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर और जग्गू गैंग का संचालक था।

निठोरा गांव के कुख्यात बदमाश रहे जग्गू गैंग का संचालक यतेंन्द्र उर्फ अनिल पैंदा पुत्र रामबीर निवासी निठोरा लोनी के विरुद्ध हत्या का मामला चल रहा था।वह जिलाबदर था। एक सितंबर को हत्या के मामले में गवाह को धमकी देने कोर्ट पहुंच गया था, इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया था,लेकिन वकीलों ने हंगामा करते हुए वह पुलिस के चंगुल से छूटकर भाग गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

एसएसपी ने इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बेहटा अंडर पास के नजदीक पिस्टल बरामद करने पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान पैंदा थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह पंवार की सर्विस पिस्टल छीनकर भागने लगा। पुलिस कर्मियों द्वारा पीछा करने पर उसने फायरिंग की। जिसमें दरोगा कर्णवीर सिंह गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की जबावी कार्रवाई में पैंदा के पैर में गोली लगने के बाद घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोचकर उससे थाना प्रभारी की पिस्टल बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि यतेंन्द्र उर्फ पैंदा निठोरा के कुख्यात जग्गू की हत्या के बाद से ही गैंग का संचालन कर रहा था तथा वह लोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर तथा टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल है।

इसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, फिरौती, रंगदारी आदि संगीन अपराधों के करीब 36 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जब उससे पिस्टल बरामद करने के लिए रविवार सुबह बंथला नगर पर लाई तो, फरार होने की फिराक में उसने लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी योगेंंद्र पंवार की पिस्टल की छीन ली। पिस्टल बरामद करने के लिए बंथला नहर रोड बेहटा अंडरपास से आगे गाड़ी से नीचे उतारकर जैसे ही बरामदगी के उद्देश्य से चले तो,अचनाक मौके की तलाश कर थाना प्रभारी की सर्विस पिस्टल मय मैगजीन छीनकर पुलिस पार्टी पर पिस्टल तानकर भागने का प्रयास करने लगा था। पुलिस ने पालीथिन में लिपटा एक देशी पिस्टल, 4 कारतूस बरामद किए है। एक सितंबर को कोतवाल पुर गांव में रहने वाले विनोद अपने भाई के साथ पिता की हत्या के मामले में कोर्ट में गवाही देने के लिए आए थे। कोर्ट परिसर के अंदर ही बदमाश अनिल पैंदा ने गवाह को धमकी देने पहुंच गया था। गवाह के विरोध करने पर पुलिस ने अनिल पैंदा को हिरासत में लिया था। इस दौरान कुछ अधिवक्ताओं ने जबरन पुलिस हिरासत से अनिल पैंदा फरार हो गया था।