सीएम योगी कल पहुंचेगे ग्रेटर नोएडा, देंगे डाटा सेंटर, गंगाजल परियोजना और फ्लैटेड फैक्ट्री की सौगात

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में कल यानि सोमवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डाटा सेंटर, गंगाजल परियोजना के साथ फ्लैटेड फैक्टरी परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीनों प्राधिकरण की समीक्षा बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार की दोपहर 4:15 पर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्थित डाटा सेंटर के निकट हेलीकॉप्टर उतरेंगे। उसके बाद 4:25 पर नॉलेज पार्क डाटा सेंटर पहुंचेंगे। यहां पर योगी आदित्यनाथ 5:30 बजे तक डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

डाटा सेंटर का उद्घाटन करने के बाद योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में जाएंगे। वहां प्राधिकरण के कार्यालय में मीटिंग करेंगे। उसके बाद योगी आदित्यनाथ 6 बजे से लेकर 7:30 बजे तक कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। जिसके बाद गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय जाएंगे और रात्रि में वहीं पर विश्राम करेंगे। अगले दिन मंगलवार की सुबह योगी आदित्यनाथ 10:10 पर इंडिया एक्सपो मार्ट की तरह प्रस्थान करेंगे। इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहे वाटर वीक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत की राष्ट्रपति होंगी, जिनका वह स्वागत भी करेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह 12:30 बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद तीनों प्राधिकरण की विकास कार्यों का जायजा लेते हुए 1600 करोड़ रुपए की लागत से गंगाजल परियोजना और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद योगी आदित्यनाथ 1:30 गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की तरफ रवाना हो जाएंगे।

एक साथ चल सकेंगी 12 फैक्ट्री
यूपीसीडा ने कासना स्थित साइट फास्ट में तीन मंजिला फ्लैटेड फैक्टरी बनाई हुई है। एक फ्लोर पर चार हॉल है। इससे यहां पर 12 फैक्टरी एक साथ चल सकेंगी। जिसमें इस तरह की सुविधाएं बनाई गई हैं कि उद्यमी को सिर्फ आना है और अपना काम शुरू करना है। यहां पर बिजली, पानी, सीवर कनेक्शन के साथ जरूरी एनओसी तैयार हैं। यूपीसीडा के क्षेत्रीय अधिकारी प्रबंधक अनिल शर्मा ने बताया कि फ्लैटेड फैक्टरी को किराए पर दिया जाएगा।