फर्जी कॉल सेंटर संचालकों पर पुलिस का कहर

लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रूपए की ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार

पिछले एक वर्ष से हजारों लोगों से कर चुके ठगी

गाजियाबाद। जनपद में संचलित फर्जी कॉल सेंटरों पर ऑपरेशन-420 अभियान के तहत घंटाघर कोतवाली एवं साइबर क्राइम सेल की टीम कहर बनकर टूट रही है। ऑपरेशन-420 अभियान के तहत पुलिस पिछले दो सप्ताह में 50 से अधिक ठगों को गिरफ्तार कर आधा दर्जन से अधिक फर्जी कॉल सेंटर का भांडाफोड़ कर चुकी है। पुलिस की इस कार्रवाई से जनपद में अन्य क्षेत्र में चल रहे कॉल सेंटर के संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। इस तरह के कॉल सेंटर लगातार पकड़े भी जा रहे हैं। कम मेहनत में ज्यादा कमाई को लेकर इस तरह के कॉल सेंटर्स खोले जा रहे हैं और लोगों को चूना लगाया जा रहा है। साइबर क्राइम सेल और घंटाघर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बार फिर फर्जी कॉल सेंटर का भांड़ाफोड़ करते हुए चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये ठग भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये ठग हजारों लोगों से करोड़ो रूपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है। सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि घंटाघर कोतवाली एसएचओ संदीप कुमार सिंह, साइबर क्राइम सैल प्रभारी सुमित कुमार एवं एसआई सचिन तोमर की संयुक्त टीम ने फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले अजय सिंह उर्फ जोनी पुत्र समय सिंह (बिल्लू) निवासी जींद हरियाणा, विकास पुत्र नन्दकिशोर, हरिश पुत्र सुनील कुमार निवासी भिवाडी हरियाणा, भीम त्यागी पुत्र ब्रहम सिंह निवासी गांव मैनापुर संजयनगर सैक्टर-23 को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 8 मोबाइल, 21 डेटाशीट, 12 आधार कार्ड की फोटो कॉपी, 4 बैंकों की पासबुक की फोटो कॉपी, करीब 800 लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासबुक व राशन कार्ड, 17 लोन अप्रूवल लेटर, दो चेक बुक की छाया प्रति और दो पेमेंट रसीद बरामद किया गया। सीओ प्रथम ने बताया पकड़े गये आरोपित आर्य नगर पटेल नगर में किराए की बिल्डिग़ में भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड कंपनी के नाम फर्जी कंपनी खोली हुई थी। जो कि पिछले एक वर्ष से अधिक संचलित थी। कंपनी के नाम से लोन दिलवाने के नाम पर भोले-भाले व जरूरतमंद लोगों को फर्जी नंबरों से कॉल करके लोन पास कराने का झांसा देकर अपने फर्जी खातों में रूपए डलवा लिया करते थे। रकम खाते में आने के बाद तुरंत उसे एटीएम से निकाल कर सिंम व मोबाइल तोड़ कर फेंक दिया करते थे। घंटाघर कोतवाली एसएचओ संदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गये ठग पिछले एक वर्ष से अधिक हजारों लोगों से करोड़ो रूपए की ठगी कर चुके है। लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 11 से 14 हजार रूपए अपने खाते में डलवाते थे। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।