पति-पत्नी में झगड़ा, नाले में गिरी बच्ची

-बच्ची को बचाने के लिए नाले में कूद थाना प्रभारी

गाजियाबाद। कौशांबी थानाक्षेत्र के वैशाली इलाके में सोमवार देर रात हुए पति पत्नी के झगड़े के दौरान उनकी 10 माह की मासूम बच्ची नाले में गिर गई। पत्नी ने पति पर बच्ची को नाले में फेंकने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, कौशांबी थाना प्रभारी सचिन मलिक नाले में बच्ची को बचाने के लिए भी कूद गए। पुलिस का कहना है कि पति अपनी पत्नी को नोएडा निवासी एक महिला से फोन पर बात करने से मना करता था, लेकिन वह पति की बात नहीं मानती थी। इसी बात को लेकर दंपति के बीच आए दिन झगड़ा रहता था। नाले से बच्ची का शव बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। मूलरूप से बिहार का रहने वाला सनोज कौशांबी थानाक्षेत्र के गांव भोवापुर में पत्नी अरिमा और 10 माह की बच्ची ज्योति के साथ रहता है। सनोज मजूदर है। एसएचओ कौशांबी सचिन मलिक ने बताया कि सोमवार रात को सनोज शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी अरिमा से झगड़ा करने लगा। झगड़े के बाद सनोज अपनी बच्ची को लेकर नोएडा जाने के लिए निकल पड़ा। पत्नी अरिमा भी उसके पीछे चल दी। जब वह एनएच-9 पर पहुंचे तो बच्ची को लेने को लेकर अरिमा और सनोज के बीच फिर झगड़ा हो गया। इसी झगड़े के दौरान 10 माह की मासूम बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे बह रहे काले नाले में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से नाले से बच्ची को बरामद करने का प्रयास किया। लेकिन मंगलवार तक भी बच्ची का शव बरामद नहीं किया जा सका।
एसएचओ सचिन मलिक का कहना है कि अरिमा की शिकायत पर पति सनोज के खिलाफ बच्ची की गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति सनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही नाले से बच्ची का शव बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि अरिमा दिनभर नोएडा सेक्टर-63 निवासी महिला से फोन पर बात करती है। काफी समझाने के बाद भी वह उसकी बात नहीं मान रही थी। इसी को लेकर उनका झगड़ा रहता था।