कोलकाता के डिमांड पर करते थे लग्जरी कार की चोरी

-50 से अधिक कार को चुराकर गैर जनपद में कर चुके सप्लाई, चार गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र मेें ऑन डिमांड लग्जरी गाडिय़ों की चोरी कर विभिन्न राज्यों में बेचने वाले गिरोह के अंर्तराज्जीय 4 शातिर वाहन चोरों को सिहानीगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दिल्ली से चोरी की कार, फर्जी कागजात एवं मास्टर चाबी और औजार बरामद किया है। बरामद कार आरोपी पश्चिम बंगाल में बेचने की फिराक में थे। मगर पुलिस ने समय रहते दबोच लिया। पकड़े गये आरोपियों ने 50 से अधिक वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
एसएचओ सिहानी गेट देवपाल सिंह पुण्डीर ने बताया कि एसआई पम्मी चौधरी, सौरभ कुमार की टीम ने
मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मंगलवार को बसंत रोड़ मालीवाड़ा चौराहे के पास से कार सवार चार आरोपी फरीदाबाद निवासी आफताब उर्फ बंटी, कोलकाता निवासी इरफान, ओखला नई दिल्ली निवासी अरसद खान और हसनपुर अमरोहा निवासी मुस्तफा को गिरफ्तार किया। अरसद खान गैंग का मुखिया है। एसएचओ ने बताया गिरोह का मुखिया पुलिस से बचने के लिए खेद को पत्रकार बताता था। आरोपी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से लग्जरी कार को चोरी करते थे। चोरी की गई गाडिय़ों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर उनकी नई फर्जी आरसी तैयार कर देते थे। जिसके बाद गैर राज्यों में बैठे अन्य सदस्यों की मदद से गाडिय़ों को मंहगे दामों बेच देते थे।
चोरी की गई गाडिय़ों पर पुरानी गाडिय़ों के नंबर डालना और उसके पेपर तैयार करने का काम अरसद करता था। आरोपियों ने 50 से अधिक गाडिय़ों को चुराकर गैर राज्यों में बेचा है। एसएचओ देवपाल सिंह का कहना है कि गैंग के सरगना को कोलकाता में बैठा उसका आका सोनू घोष उर्फ बप्पा गाड़ी चुराने और उसके नंबर बदलने के लिए कहता था। कोलकाता से डिमांड आने के बाद आरोपी उन्हीं गाडिय़ों को चुराते थे। जिसकी डिमांड होती थी। जिसके बाद चोरी की गाड़ी के इंजन व चेसिस पर कौन सा नंबर लगाना है। गिरोह में अभी सोनू घोष समेत तीन सदस्य अभी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही है।