मोबाइल टावरों से बैटरी चुराने वाले गिरोह का खुलासा

कबाड़ी समेत पांच चोर गिरफ्तार, लाखों रूपए का चोरी का माल बरामद

गाजियाबाद। मोबाइल टावरों से बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए मसूरी पुलिस ने कबाड़ी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार चोरी का माल बरामद किया है। वहीं गिरोह के तीन साथी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है। मसूरी थाने में गुरूवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने सीओ कमलेश नारायण पांडेय एवं एसएचओ ने सिराजुद्दीन पुुत्र अलीउल्ला, आसिफ पुत्र जमशेद, गुलवेद पुत्र साबिर, उमर पुत्र साबिर अली, रहीसुद्दीन पुत्र अजीजुल्ला निवासी मसूरी को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी का 50 सिल्ली रांगा (1250 किलोग्राम), 9 सैल मोबाइल टॉवर, 6 बैर्टी, 6 खाली कवर, एक हथौडा, पिलास, पेचकस, कटर एवं चार चाकू बरामद किया गया। जबकि तीन साथी इस्लामु ददीन पुत्र नवाब निवासी कैलाभट्टा नजदीर पूर्व पार्षद आजम सैफी का मकान, जुनैद पुत्र मोहम्मद तौफिक निवासी मोहल्ला लाल मोहम्मद कस्बा खतौली मुजफ्फरनगर,जावेद पुत्र रियाज निवासी लकीपुरा परतापुर मेरठ हाल पता लाल क्वॉर्टर के पास डासना मसूरी फरार है। उमर पुत्र साबिर अली कबाड़ी है,मोबाइल टॉवरों से बैट्री चोरी कर उमर को बेचते थे। उन्होने बताया 4 मार्च को महिपाल सिंह निवासी ग्राम तालकपुर थाना भोट रामपुर ने सूचना दी थी कि ग्राम कुशलिया में इंडस कंपनी एयरटेल का टावर लगा हुआ है। जिससे 7 सैल 600 एएच अमर राजा कंपनी की चोरी कर लिए गए हैं। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में लग गई थी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मोबाइल टावरों से बैटरी चुराना वाला गैंग के पांच अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से मोबाइल टावर से चोरी की गई बैटरी के अलावा हथियार और बैटरी चुराने के प्रयोग में आने वाले औजार बरामद किए गए हैं। आरोपी टावरो से बैटरी चुराने के बाद उन्हें बेच दिया करते थे और आए धन में से बंदरबांट कर लिया करते थे। अब तक यह बहुत से टावरो उसे बैटरी चुरा चुके हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी कम पढ़े लिखे है, गिरोह बनाकर मोबाइल टावरों से बैट्री,सैल चोरी कर गलाकर सिल्ली बनाकर उसे स्क्रैप में बेचकर रुपए कमाते थे। 30 दिसंबर को लोनी बॉर्डर क्षेत्र,9 अक्टूबर को रात में मोदीनगर क्षेत्र,14-15 फरवरी की रात में ग्राम इसनपुर अरनिया बुलंदशहर, 4 मई को ग्राम निरमानी शाहपुर मुजफ्फरनगर,3 मार्च को रात ग्राम मुरसदपुर थाना जानी मेरठ और 24 जनवरी की रात में ग्राम फैजाबाद जानी मेरठ क्षेत्र के मोबाइल टॉवरों से बैट्री,सैल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मसूरी थाना, बुंलदशहर और मेरठ के विभिन्न थानें में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।