चोरी गए मोबाइल बरामद नहीं, व्यापारियों में गुस्सा

एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की

गाजियाबाद। घंटाघर कोतवाली अंतर्गत नवयुग मार्केट में 2 मोबाइल की दुकानों से करीब एक करोड़ रुपए का सामान चोरी होने के मामले में पुलिस अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर सकी है। सात चोरों की गिरफ्तारी के बाद भी चोरी का सामान बरामद नहीं हो सका है। ऐसे में टेलीकॉम एसोसिएशन के सदस्यों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है। नवयुग मार्केट चौकी क्षेत्र की चंद्रपुरी कॉलोनी में 29 सितम्बर की रात चोरों ने 2 मोबाइल की दुकानों से तकरीबन एक करोड़ का सामान चोरी कर लिया था।

इन घटनाओं में चोरी गए सामान की आज तक बरामदगी नहीं हो सकी है। टेलीकॉम एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को एसएसपी पवन कुमार से मुलाकात कर इस मामले में चोरी हुए सामान को बरामद करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि पीड़ित दुकानदार सुमित त्यागी भी परेशान हैं। चोरी की घटना के बाद से वह अपनी आजीविका नहीं चला पा रहे हैं। एसएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर टेलीकॉम एसोसिएशन के अध्यक्ष बालकिशन बालू, गौरव गुप्ता, सचिन गर्ग, सुमित त्यागी, विपिन जोशी, एडवोकेट विवेक शर्मा, सौरभ महेंद्रु, आयुष गोयल, ललित शर्मा, दीपक शर्मा, हेमंत रहेजा, रवि मल्होत्रा आदि लोग उपस्थित थे।

बता दें कि नवयुग मार्केट में पुलिस की लापरवाही से चोरी की 2 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में एक दुकान से चोरों ने एक करोड़ रुपए का माल भी साफ कर दिया था। व्यापारियों में चौकी प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। आरोप है कि रात में गश्त न होने से चोरों के हौंसले बुलंद हैं।