मेटल फैक्ट्री में बदमाशों ने बोला धावा, गार्ड व कर्मचारी को बंधक बनाकर डाली लाखों रुपए की डकैती

गाजियाबाद। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे किनारे विजयनगर इंडस्ट्रियल एरिया में देर रात बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड और एक कर्मचारी को गन पॉइंट पर लेकर मेटल फैक्ट्री में करीब ४० लाख रुपए कीमत का तांबे तार और लेड लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। पीडि़त ने घटना की सूचना एसएसपी आवास में दी। सूचना पर तत्काल मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी मुनीराज जी., एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह, सीओ प्रथम अंशु जैन, विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।

इंडस्ट्रियल एरिया की साउथ साइड में अनूप गुप्ता की गुप्ता मेटल वर्क्स के नाम से फैक्ट्री है। गुरुवार रात के वक्त फैक्ट्री में एक सिक्योरिटी गार्ड हरपाल और एक कर्मचारी समता मौजूद था। रात गार्ड की तबीयत खराब थी, इसलिए अपनी हेल्प के लिए उसने कर्मचारी को बुला लिया था। बदमाशों ने फैक्ट्री पर पहुंचते ही दोनों लोगों को गन पॉइंट पर लेकर बंधक बना लिया और उनके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। पीडि़त अनूप गुप्ता ने बताया कि वह शाम को फैक्ट्री बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह करीब ५ बजे सूचना मिली की फैक्ट्री में लूट हुई है। फैक्ट्री से करीब ४० लाख रुपए का तांबे का तार और लेड लूटकर ले गए। घटना की सूचना डायल ११२ पर देने के लिए फोन किया तो नही लगा फिर एसएसपी आवास पर फोन कर घटना की सूचना दी।

लूट की सूचना पर मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी मुनीराज जी., एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह, सीओ प्रथम अंशु जैन, विजय नगर पुलिस ने मौके पर पहुंची छानबीन की। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 3 बजे विजयनगर क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र स्थित गुप्ता मेटल वक्र्स फैक्ट्री में अज्ञात बदमाशों ने गार्ड व कर्मचारी को बंधक बनाकर 5500 किलो तांबा और एक हजार किलो लेड लूटकर फरार हो गए। फैक्ट्री में हुई लूट की घटना का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच,सर्विलांस टीम,विजयनगर पुलिस समेत 5 टीमों का गठन किया गया है। मौके पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन स्पष्ट नही हो पाया है।फैक्ट्री में कितने बदमाश घुसे थे। गार्ड व कर्मचारी से पूछताछ में सिर्फ दो बदमाश बताए गए है।

एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन स्पष्ट नही हो पाया है कितने बदमाश थे। गार्ड व कर्मचारी से पूछताछ में सिर्फ दो बदमाश बताए गये है। फैक्ट्री के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बदमाश अपने साथ ट्रक जैसा कोई बड़ा वाहन लेकर आए थे, जिसमें वे ये माल भरकर ले गए हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।