निर्माणधीन इमारतों से करते थे चोरी, लूट

-12 लाख रूपए की नगदी एवं चोरी का माल समेत गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में रैकी कर निर्माणधीन इमारतों में रखी निर्माण सामाग्री को चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को टीला मोड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी का माल एवं लाखों रूपए की नगदी बरामद किया है। पकड़े गये आरोपित दिन के उजाले में लग्जरी कार में घूम कर निर्माणधीन इमारत को चिन्हित करते थे। रात के अंधेरे में चिन्हित इमारतों से निर्माण सामाग्री चोरी कर फरार हो जाते थे। आरोपित पिछले करीब 1 वर्ष से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।
मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे ने बताया कि थाना प्रभारी ओम प्रकाश आर्य, एसआई नीरज कुमार, अनिल कुमार की संयुक्त टीम ने देर रात चेकिंग के दौरान डिफेंस कॉलोनी के पास खाली पड़े मैदान से अतुल चौहान पुत्र संतोष , दिनेश पुत्र जंगली प्रसाद, अशोक पुत्र चन्देश्वर राय निवासी संगम विहार दिल्ली, श्याम सिंह पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी दक्षिण पुरी अम्बेडकर नगर दिल्ली, दीपक पुत्र गोविन्द निवासी लेबर चौक सेक्टर-28 गुडग़ांव, अनवर पुत्र ईदा निवासी शाहिन बाग पूर्वी ओखला दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 45 बण्डल बिजली के तार, 8 लाख 50 हजार रूपए की नगदी (लूट के माल की बिक्री), दो चाकू, घटना में प्रयुक्त अरटीगा कार, कैंटर बरामद किया गया। सीओ साहिबाबाद ने बताया ने बताया आरोपियों 6 अप्रैल को कोयल एन्कलेव में निर्माणधीन ईमारत में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पिछले कई वर्षाे से लूट एवं चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। माल चोरी करने के बाद आरोपी दिल्ली की ओर फरार हो जाते है। चोरी के माल को औने-पौने दामों में बेच देते थे। जिनके कब्जे से लूट का माल बरामद कर लिया गया है। रात भी लूट के माल को बेचने के इरादे से षडय़ंत्र रच रहे थे। जिनको गिरफ्तार कर लिया गया।