पंचायत चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से आई 12 लाख की शराब बरामद

-25 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, चुनाव लडऩे की कर रहा था तैयारी
-हरियाणा की शराब में यूपी का रेपर और बारकोड लगाकर करते थे सप्लार्ई
-शराब को और नशीला बनाने के लिए करते थे यूरिया का इस्तेमाल

गाजियाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को मात्र एक दिन शेष है, देहात क्षेत्रों में अपमिश्रित व गैर प्रांत की शराब परोसने का सिलसिला तेज हो गया है। ग्राम पंचायतों में विकास के लिए बढ़ता पैसा और प्रधान पद की प्रतिष्ठा को देखकर प्रत्याशी अपनी जीत पक्की करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। बस किसी तरह एक बार चुनाव जीत जाए, इसके लिए प्रत्याशी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। गांवों में जमीनी हकीकत जानी, तो जाति के साथ शराब, दावत और पैसों का लालच हावी होता नजर आ रहा है। प्रत्याशियों के साथ शराब कारोबारियों ने भी धंधा चमकाने के लिए तैयारियां पहले से शुरू कर दी थीं। शराब माफिया मोटा मुनाफा कमाने के लिए हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर, शराब की तीव्रत बढाने के लिए उसमें यूरिया मिलाकर दोबारा पव्व, बोतल में भरकर चुनाव में सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे। तस्कर इतने शातिर है कि वह हरियाणा की शराब को यूपी में सप्लाई करने के लिए उस पर यूपी का रेपर एवं बारकोड लगाकर यूपी के दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। जिससे यूपी में मिलावटी शराब को बेचने में उन्हें कोई परेशानी भी नही होती थी। वहीं चुनाव का बिगुल बजते ही आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने पूर्व में अपनी रणनीति तैयार कर सभी चेकिंग प्वांइट पर चेकिंग के साथ लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आबकारी विभाग एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक 25 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत चार तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी का भंड़ाफोड़ किया है। जो कि हरियाणा से शराब लाकर उसमें यूरिया मिलाकर यूपी और हरियाणा का रेपर एवं बारकोड को लगाकर पंचायत चुुनाव में प्रत्याशियों को बेचने की फिराक में थे। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, यूरिय, हथियार, लाखों रूपए की नगदी बरामद किया गया है।
मंगलवार को हरसांव स्थित पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी देहात डॉ ईरज राज एवं एसपी संदीप मीणा की मौजूदगी में बताया कि मुरादनगर थाना प्रभारी अमित कुमार, आबकारी निरीक्षक रमा शंकर सिंह, त्रिभुवन सिंह हयांकी, अरूण कुमार की संयुक्त टीम दुहाई अंतरिम चेकपोस्ट के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की पंचायत चुनाव में सप्लाई के लिए भारी मात्रा में शराब की पेटी से भरी गाड़ी आ रही है। सूचना पाकर टीम ने संघन चेकिंग अभियान चलाया। तभी चेकिंग के लिए आइसर कैंटर एवं ईको वैन को रूकने का इशारा किया, पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर कैंटर और वैन को घेर लिया। गाड़ी से चेकिंग में 60 पेटी बीयर ट्यूबर, 57 पेटी नाइट ब्लू (2850 पव्व), 10 पेटी आफिसर च्वाइस (480 पव्वा), पांच पेटी मैकडबल नंबर-1 (60 बोतल), 20 पेटी नाईट ब्लू (240 बोतल), 50 पेटी रेस (2400 पव्वा), इम्पेक्ट की पांच पेटी (240 पव्वा) हरियाणा मार्का, 50 पव्वा बिना रैपर के, 300 पव्वे खाली, 120 रेपर गुड इवनिंग देशी शराब, 54 रेपर मिस इण्डिया, 380 बार कोड, 15 लीटर अपमिश्रित शराब, बाल्टी, मग, कीप 5 किलो यूरिया, चार तंमचा बरामद किया गया। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया मौके से 25 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर तस्कर रवि जाटव पुत्र राम किशन निवासी भूपेन्द्र पुरी मोदीनगर, सोनू पुत्र सुक्खा सिंह निवासी कताई मिल परतापुर मेरठ, निक्की पुत्र जयपाल जाटव निवासी इन्द्रपुरी मोदीनगर, गौरव पुत्र राकेश राजपूत निवासी भूपेन्द्र पुरी मोदीनगर को गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरोह के सात सदस्य दीपक फाटक वाले, दीपक होटल वाले, सचिन, बन्टी, विक्की, दुष्यंत, मोहित फरार है। रवि जाटव पूर्व में मोदीनगर से लूट, चोरी, तस्करी मामले में जेल जा चुका है। जिसके खिलाफ 3 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। न्यायालय में पुलिस अपना पक्ष रखेगी जिससे उसे जमानत न मिल सकें। पुलिस का प्रयास होगा कि वह अधिक से अधिक समय तक जेल में रहे। गिरोह का सरगना रवि जाटव पूर्व में भूड भराल से प्रधान प्रत्याशी अरूण गुर्जर एवं टिकरी से प्रधान प्रत्याशी राहुल गुर्जर को शराब सप्लाई कर चुका है। इस दौरान डीआईजी/एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम एवं प्रस्सवित पत्र से सम्मान करने की घोषणा की है। उन्होने बताया तस्करों से बरामद रामैटिरियल की जांच की जाएगी और अवैध कारोबार से अर्जित संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। सूत्रों की माने तो गिरोह के सरगना रवि की पुलिस से अच्छी सांठगांठ थी, जिस कारण पुलिस की गिरफ्त से हर बच रहा था। जिसके अवैध धंधे में पुलिसकर्मी उसका इस धंधे में साथ देते हैं। पूर्व में मोदीनगर थाने के एसएसआइ समेत अन्य पुलिसकर्मियों की रवि से नजदीकियां उजागर हुई थी। जिसके चलते पूर्र्व एसपी देहात नीरज जादौन ने एसएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मियों पर निलंबित की कार्रवाई की थी। आरोपी मोदीनगर नगर पालिका परिषद से चेयरमैन का चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहा है। वर्ष 2017 में भी उसने ताल ठोंकी थी लेकिन प्रशासन ने उसे चुनाव नही लडऩे दिया। जिसके बाद अब एक साल से फिर वह क्षेत्र में चुनाव लडऩे के लिए सक्रिय हो गया था और चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी में था।
चुुनावी सीजन में अवैध शराब बनी कमाई का जरिया :
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया पकड़े गये तस्कर इतने शातिर है कि पुलिस से बचने के लिए हरियाणा की शराब बोतल पर यूपी का रेपर एवं बारकोड लगाकर सप्लाई करते थे। बरामद शराब की कीमत करीब 12 लाख रूपए है। चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए मंगाई अवैध शराब की पेटियों को आसपास के राज्यों में प्रत्याशियों को सप्लाई करना था। चुनावी सीजन में तस्कर भी अवैध शराब के धंधे को कमाई का धंधा बना लिया है। तस्कर रवि जाटव हरियाणा से सस्ते दामों शराब को खरीदता था और सुनसान जगह पर गाड़ी को रोककर पेटियों में से बोतल निकालकर शराब को खाली बाल्टी में भर देता था। जिसके बाद शराब में यूरिया मिलाकर दोबारा पव्वे एवं बोतल में भरकर उस पर यूपी का रेपर एवं बार कोड लगाकर यूपी के रेट में बेचता था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पिछले काफी दिनों से छापेमारी की कार्र्रवाई की जा रही थी। पकड़े गये तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्र्रवाई की जा रही है। चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए आबकारी की टीम लगातार चेकिंग एवं छापेमारी की कार्र्रवाई कर रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि चुनाव में सप्लाई होने वाली अवैध शराब के खिलाफ विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान मेें अवैध शराब के सेवन न करने की अपील की जा रही है। क्योंकि वोटरों को लुभाने के लिए आई शराबों में तस्कर शराब को और नशीला बनाने के लिए यूरिया का इस्तेमाल कर रहे है। जो कि शरीर के लिए घातक है, इसके सेवन से मौत भी हो सकती है।