अब अमेरिका में भी टिक-टॉक का गेम ओवर, राष्ट्रपति ट्रंप ने बैन करने का आदेश दिया

राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी मोबाइल ऐप्स को देश के लिए खतरा बताया

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत के बाद अब अमेरिका ने भी चीनी ऐप टिक-टॉक को बाय-बाय कर दिया है। अमेरिका ने इस ऐप पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में कदम उठाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिक-टॉक को खतरा बताकर बाइटडांस कंपनी के खिलाफ कार्यकारी आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि 45 दिन के दौरान अमेरिकी क्षेत्राधिकार के अधीन इस कंपनी के साथ कोई भी लेन-देन नहीं किया जाएगा। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी, ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन और यूनाइटेड स्टेट्स आर्म्ड फोर्सेज ने पहले ही फेडरल गवर्नमेंट फोंस पर टिक-टॉक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। अमेरिका ने आदेश में कहा है कि भारत सरकार ने हाल ही में पूरे देश में टिक-टॉक और अन्य चीनी मोबाइल ऐप के उपयोग पर बैन लगा दिया है। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि वे डाटा चोरी कर रहे थे और उपयोगकर्ताओं के डेटा को अनाधिकृत तरीके से उन सर्वरों में प्रसारित कर रहे थे, जिनके भारत के बाहर के सर्वर हैं। बता दें कि विगत 29 जून को भारत ने टिक-टॉक सहित 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद बैन ऐप की सूची को और बढ़ा दिया गया है। 15 जून को भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हिंसक टकराव होने से 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी। इस झड़प में चीन के सैनिक भी जख्मी हुए थे, तब से भारत ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक कर चीनी कंपनियों पर कार्रवाई की है।