बाज नहीं आया पाक, नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलीबारी, युद्धविराम का उल्लंघन

3 नागरिक घायल, भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया

उदय भूमि ब्यूरो
जम्मू/कश्मीर। पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान अपनी बेजां हरकतों से बाज नहीं आ पाया है। वह नियंत्रण रेखा एलओसी पर निरंतर अशांत माहौल बनाए रखने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाक सेना ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के समीप युद्ध विराम का उल्लंघन कर भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। ऐसे में तंगधार सेक्टर में गोली लगने से 3 नागरिक घायल हो गए। सेना ने एहतियात के तौर पर करनाह सेक्टर को खाली कराया है। कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारतीय सेना गोलीबारी का माकूल जवाब दे रही है। जनपद कुपवाड़ा में हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में भी ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया। मोर्टार और हल्के हथियारों से फायरिंग कर नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम का उल्लंघन किया गया, जिसे देखकर भारतीय सेना की ओर से जवाबी करवाई की जा रही है। एसपी हंदवाड़ा ने नौगाम सेक्टर में युद्ध विराम उल्लंघन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युद्धविराम के उल्लंघन से कोई नुकसान नहीं हुआ है। कुपवाड़ा के अलावा पाकिस्तान ने बारामूला के उरी सेक्टर में यूरियाबुआ में बोरीउर क्षेत्र में भी युद्घविराम का उल्लंघन किया। रिपोर्ट है कि पाक सेना ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे और भारी गोलीबारी की। गोलीबारी से नियंत्रण रेखा के पास के नागरिक दहशत में हैं। एसएसपी बारामूला ने कहा कि पाकिस्तान ने उरी के यूरियाबुआ गांव में युद्ध विराम का उल्लंघन किया।