गौतमबुद्ध नगर को अत्याधुनिक कोविड अस्पताल की सौगात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया, 400 बेड की व्यवस्था

उदय भूमि ब्यूरो

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर को अत्याधुनिक कोविड अस्पताल की सौगात मिल गई है। सरकारी अस्पताल की इमारत में 400 बेड का यह अस्पताल आरंभ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इसका लोकार्पण किया। जिले का यह सबसे बड़ा कोविड अस्पताल है। नोएडा सेक्टर-39 में जिला अस्पताल की इमारत में कुछ दिन पहले इस अस्पताल के लिए काम शुरू किया गया था। वहां 400 बेड की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सूबे में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम को हरसंभ्व प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने एवं 2 गज की दूरी बनाए रखने की अपील की है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक नए कोविड अस्पताल में अभी 167 बेड पर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। अस्पताल में फिलहाल इमरजेंसी, 3 आईसीयू, डायलिसिस यूनिट, सिटी स्कैन व लैब की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता के अनुसार बेड की संख्या में वृद्धि की जाएगी। कोविड अस्पताल के निर्माण में नोएडा प्राधिकरण की अह्म भूमिका रही है। जबकि टाटा समूह व बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा करीब 17 करोड़ की लागत से जरूरी संसाधन जुटाए गए हैं। प्रथम तल पर आईसीयू व इमरजेंसी और 5वें तल पर आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की गई है। इसके अलावा द्वितीय तल पर डायलिसिस यूनिट व सिटी स्कैन की व्यवस्था है। वर्तमान में चाइल्ड पीजीआई में 50, ग्रेनो राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में 150 बेड की सुविधा है। नए अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के 100 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की सूची तैयार कर ली है। सभी चिकित्सक जिले की विभिन्न सीएचसी एवं पीएचसी से संबंधित हैं।