सुशांत सिंह राजपूत केस: नहीं मान रही महाराष्ट्र सरकार, अब सीबीआई जांच में लगा रही अड़ंगा

उदय भूमि ब्यूरो

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सवालों में घिरी महाराष्ट्र सरकार अब इस प्रकरण की सीबीआई जांच में अड़ंगा लगा रही है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जबाव दाखिल कर सीबीबाई जांच का विरोध किया है। उधर, बिहार पुलिस ने सीबीआई को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में पुलिस ने कुछ सनसनीखेज तथ्यों से भी अवगत कराया है। इस मामले में रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र और बिहार सरकार में वैचारिक मतभेद उभर आए हैं। उधर, महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को सील बंद लिफाफे में सुशांत केस की जांच की प्रगति रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है। रिपोर्ट में महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि इस प्रकरण में बिहार सरकार ने नियमों के खिलाफ जाकर काम किया है। बिहार सरकार के पास सिर्फ जीरो एफआईआर दर्ज करने का अधिकार था। उन्हें एफआईआर दर्ज कर हमारे पास भेजना चाहिए था। महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि एफआईआर दर्ज कर बिहार पुलिस ने जांच शुरू कर दी, जिसका उन्हें कोई अधिकार नहीं है। जब जांच ही गैरकानूनी है तो बिहार सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा कैसे कर सकती है। केंद्र ने भी सीबीआई जांच की सिफारिश मानकर गलत किया। महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार का सीबीआई जांच की सिफारिश करना उचित नहीं था। केंद्र सरकार का बिहार की अनधिकृत सिफारिश मानना केंद्र-राज्य संबंधों की संवैधानिक मर्यादा के खिलाफ है।