जो सपना देखा था वह  मोदी के नेतृत्व में साकार हो गया  

उदय भूमि ब्यूरो
धौलाना। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम जन्मभूमि आंदोलन के उपरांत बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने पर धौलाना के कार सेवकों में खुशी की लहर दिखाई दी। 31 वर्ष पूर्व कस्बा के 9 कार सेवको जेल गए थे। कस्बा धौलाना निवासी रामकिशन शर्मा ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए चलाए गए आंदोलन में गिरफ्तार कर जेल की सजा काटने के बाद जो सपना देखा था वह आज मोदी के नेतृत्व में साकार हो गया उन्होंने बताया कि  नवंबर 1990 में आडवाणी जी के नेतृत्व में अयोध्या के लिए कूंचे करने वाले कारसेवकों में लघु मेवाड़ भूमि साठा चौरासी क्षेत्र से कारसेवकों में वह भी शामिल रहे जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और 29 दिन तक वह सहारनपुर की जेल में रहे विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री रहे कस्बा धौलाना निवासी आचार्य रामनाथ सुमन के सुपुत्र में प्राचार्य वागीश दिनकर ने बताया कि वह क्षण जब याद आते हैं तो मन प्रफुल्लित होता है रामकिशन शर्मा त्रिलोक चंद शास्त्री रामकिशन शर्मा गजेन्द्र दत्त गौड़ राजाराम वर्मा जगदीश पुजारी मदन मोहन चौबे ब्रज पाल ठेकेदार अजेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ उन्हें कार सेवको के रुप में गिरफ्तार कर तत्कालीन थाना प्रभारी आर पी सिंह ने जेल भेजा था। 29 दिन तक सभी जेल में रहे बंद रहे। जेल में ही दीवाली और भैया दूज मनाई गई, उस समय सहारनपुर की बहनों ने जेल पहुँच कर भैया दूज पर गोले मंशे थे। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 90 में उनकी सगाई हुई थी और 12 दिसंबर को विवाह की तारीख निश्चित हो चुकी थी उसी दौरान राम जन्मभूमि आंदोलन पूरे चरम पर था पिता श्री आचार्य रामनाथ सुमन जी द्वारा 9 नवंबर 1989 को राम जन्मभूमि का शिलान्यास कर जो नीवं रखी गई थी वह तीन दशक के लम्बे संघर्ष के बाद भव्य मंदिर के रुप में साकार हो सकी।

यह भी गए थे जेल

बजरंग दल के जिला संयोजक रहे पूर्व विधायक स्वर्गीय नरेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में कार सेवक जेल गए थे। जिनमें आचार्य कबूल सिंह, प्रेमपाल सिंह, बृजपाल सिंह शीशपाल सिंह, सहित क्षेत्र के प्रमुख बजरंग दल के कार्यकर्ता समेत अन्य संगठनों से जुड़े लोग जेल गए थे