देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 22 लाख से ज्यादा, प्रधानमंत्री ने 10 राज्यों के चीफ मिनिस्टर संग वार्ता की

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूदा हालात पर चर्चा हुई

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रफ्तार रूक नहीं पाई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में 53 हजार से अधिक पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 राज्यों के चीफ मिनिस्टर के साथ चर्चा की। ऐसे में विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की गई। इन राज्यों में कोरोना का सर्वाधिक प्रकोप है। बैठक में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार और गुजरात आदि के चीफ मिनिस्टर ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों में कोरोना के हालात की जानकारी ली। महाराष्ट्र, तमिलनाडू, आंध प्रदेश व पश्चिम बंगाल आदि में कोरोना की स्पीड को रोकने और नागरिकों को इस महामारी से बचाने के उपायों पर चर्चा हुई। विभिन्न चीफ मिनिस्टर ने अपने-अपने राज्य की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी इसके पहले भी कोरोना के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों संग वार्ता कर चुके हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे कोरोना के 53 हजार 600 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 871 मरीजों की मौत हो गई। चिंताजनक बात यह है कि पिछले 24 दिनों में कोरोना केस 10 लाख से बढ़कर 22 लाख हो गए हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22 लाख 68 हजार 676 हो चुकी है। पिछले 4 दिन में प्रतिदिन 60 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कोविड-19 टेस्ट की संख्या में भी वृद्धि की गई है। इसके चलते मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया है।