बीजेपी विधायक परिवार के 11 लोग संक्रमित, गाजियाबाद में 65 नए कोरोना संक्रमित मिले

-स्वास्थ्य विभाग को दिए रोजाना 4500 टेस्ट कराने के निर्देश
-स्वस्थ हुए मरीजों की बढ़ी संख्या, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-5911 तक पहुंचा

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के ठीक होने वालों की संख्या अब जिले में लगातार बढ़ रही है। जिले में कोरोना वायरस का खतरा अभी ज्यादा है। इसलिए जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ हैं। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी अब 4855 तक पहुंच गया हैं। पहले के सापेक्ष जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब घट रही है। जिले में मृत्यु का आंकड़ा 65 तक हो गया है। एक बुजुर्ग की मौत शामिल हैं। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय का कहना है कि जिले में पांच स्तरीय जांच कराई जा रही है।जिले में कोरोना का खतरा अभी भी हैं। संभावित कोरोना मरीजों की खोज जारी है। वहीं,जिले में सैंपलिंग बढऩे के साथ पांच स्तरीय जांच का जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लगातार कार्रवाई जारी हैं। साहिबाबाद विधायक के छोटे भाई, उनकी पत्नी व भतीजा सहित जिले में 58 मरीज संक्रमण की चपेट में आए हैं। संक्रमण मुक्त हुए 101 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। रविवार को जिला एमएमजी अस्पताल में हुई बुजुर्ग की मौत को पोर्टल पर अपलोड कर दिया है, अब मृतकों की संख्या 65 हो गई है। अब तक जिले में कुल 5909 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें से 4855 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अभी 989 मरीजों का होम आइसोलेशन और अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। विधायक की बहन राखी बांधने आई थीं, वह भी संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। अब तक विधायक परिवार के 11 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना को लेकर करें कार्य
जिले में नागरिकों को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से सुरक्षित एवं बचाव के संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चिकित्सा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में डीएम ने कहा कि गाजियाबाद एनसीआर के नजदीक होने के कारण अति संवेदनशील है। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जनपद में युद्धस्तर पर कार्रवाई की जा रही है, मगर इसमें अभी और अधिक सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। डीएम ने कोविड-19 के प्रतिदिन प्रतिदिन कम से कम 4500 टेस्ट सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत सर्विलान्स कार्य में जिला प्रशासन द्वारा 900 टीमें तैनात की गई हैं। प्रत्येक टीम में 2 मेडिकल स्टाफ को रखा गया। सर्विलान्स टीम का दायित्व जनपद में घर-घर जाकर संवेदीकरण करने के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन में आईएलआई, सारी एवं नॉन कंटेनमेंट जोन तथा सारी के रोगियों का घर-घर जाकर गहन सर्वेक्षण का कार्य करेंगी। उन्होंने होम आईसोलेशन की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्विलान्स टीम अपने-अपने क्षेत्रों में होम आईसोलेशन में रहने वाले लोगों के फोन नंबर सत्यापित करेंगी और पोर्टल पर मरीज का सही नंबर दर्ज कराएंगी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने फ्रेंडली वॉचर्स से भी प्रतिदिन बातचीत कर होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीज की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिला एम.एम.जी. अस्पताल में आर.टी.पी.सी.आर. के सैंपल्स की टेस्टिंग लैब 13 अगस्त से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन.के गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) यशवर्धन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।