नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, हार्ट अटैक के बाद निधन

कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में कराए गए थे भर्ती

उदय भूमि ब्यूरो
इंदौर। कोविड-19 (कोरोना वायरस) की चपेट में आए मशहूर शायर राहत इंदौरी का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 10 अगस्त की देर रात से वह डॉक्टरों की निगरानी में थे। कोरोना संक्रमित होने पर शायर इंदौरी ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी। ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि कोविड के शुरूआती लक्षण दिखाई देने पर मेरा कोरोना टेस्ट किया गया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती हूंए, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के सदस्यों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी। बताया गया है कि मंगलवार को उपचार के दौरान शायर राहत इंदौरी को दिल का दौरा पड़ा। डॉक्टरों की भरसक कोशिशों के बावजूद वह बच नहीं पाए। राहत इंदौरी के निधन से हर कोई स्तब्ध है। 70 वर्षीय राहत ने बॉलीवुड के लिए भी कई गीत लिखे थे। सनद रहे कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इंदौर भी शुरूआत में कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बनकर उभरा था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शायर राहत इंदौरी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। ऑरबिंदो अस्पताल के डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद राहत इंदौरी को 2 बार हार्ट अटैक आया था। नतीजन उनकी स्थिति बिगड़ती गई। उन्हें 60 फीसदी निमोनिया था। डॉक्टरों ने बताया कि उनका 70 प्रतिशत लंग खराब था। कोविड पॉजिटिव, हाईपरटेंशन और डायबिटिक की भी दिक्कत थी।