सुशांत सिंह केस: सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला, निर्णय 13 अगस्त को

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में दिन-प्रतिदिन नया मोड़ आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में रिया चक्रवती की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है। रिया ने केस को बिहार से मुंबई स्थानांतरित करने की अपील की है। शीर्ष अदालत अब 13 अगस्त को अपना निर्णय देगी। इस केस की सुनवाई के दौरान मंगलवार को दोनों पक्षों के वकीलों के मध्य तीखी बहस हुई। अभिनेता सुशांत सिंह केस की गुत्थी सुलझती नजर नहीं आ रही है। बिहार में एफआईआर दर्ज किए जाने के खिलाफ रिया चक्रवती ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। वह इस केस को बिहार से मुंबई स्थानांतरित कराने की अपील कर रही हैं। रिया की याचिका पर आज सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। कोर्ट अब 13 अगस्त को यह तय करेगा कि एफआईआर को बिहार से मुंबई में स्थानांतरित किया जाए अथवा नहीं। कोर्ट के समक्ष सुशांत के वकील ने कहा कि मुझे बिहार में केस दर्ज कराने का अधिकार है। महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कोर्ट में कहा कि बिहार पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर देना गलत है। उन्होंने कहा कि घटना जहां पर हुई है, उस राज्य की सहमति सीबीआई जांच के लिए जरूरी है। उधर, सुशांत केस में रिया चक्रवती की फिलहाल मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी रिया व उनके भाई शौविक चक्रवती से पूछताछ कर चुकी है। निकट भविष्य में इस मामले में और ज्यादा जानकारियां सामने आने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।