स्वतंत्रता दिवस पर लगाए जाएंगे गाजियाबाद में 1.69 लाख पौधे

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस यानि कि 15 अगस्त मंगलवार को जिले में 1.69 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। मानसून सत्र में सभी सरकारी विभागों को 8.75 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को 15 अगस्त के दिन पूरा किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग से लेकर जीडीए,नगर निगम,सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी,प्रशासन समेत अन्य विभागों ने तैयारियां पूरी कर ली है। पौधे लगाने के लिए चिन्हित स्थानों पर गड्ढ़े भी खोद दिए गए हैं।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस के दिन यह पौधे रोपित किए जाएंगे। वन विभाग की ओर से सभी विभागों को पौधे उपलब्ध करा दिए गए हैं।

पौधारोपण के लिए सभी सरकारी विभागों, न्यायालय परिसरों,किसान,एनजीओ,शिक्षण संस्थान, केंद्र सरकार के विभाग,नगर निगम,निकायों एवं ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, जीडीए ने चिन्हित जगह पर गड्ढ़े खोद कर तैयार कर लिए है। इसकी सूचना भी वन विभाग को दे दी गई हैं। सामाजिक वानिकी प्रभागीय निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि जिले में पौधारोपण के लक्ष्य के तहत 1.69 लाख पौधे लगाने बाकी बचे है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी विभाग 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी पौधों को चिन्हित स्थानों पर रोपित करेंगे। इसके लिए गड्ढ़े भी खोद लिए गए हैं।

जीडीए लगाएगा 40 हजार पौधे:
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जीडीए भी शहर में 40 हजार पौधे लगाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली है। जीडीए के उद्यान अनुभाग ने पौधारोपण करने वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां गड्ढ़े खोद लिए हैं। ताकि स्वतंत्रता दिवस पर पौधारोपण किया जा सकें। प्रदेश शासन की ओर से मानसून सत्र के दौरान जीडीए को 1.30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था। उद्यान अनुभाग ने एक जुलाई से वन महोत्सव के तहत यह अभियान शुरू किया था। इस दौरान चिन्हित स्थानों पर पौधारोपण किया गया। जुलाई माह में 70 हजार से अधिक पौधे लगा दिए थे। इसके बाद जीडीए अब 80,800 पौधे लगा चुका हैं। इस दौरान जीडीए ने विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया। इसमें ज्यादातर पौधे मियावाकी पद्धति से लगाए गए। स्वतंत्रता दिवस पर जीडीए की ओर सो 40 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों को लगाने के बाद लक्ष्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

जीडीए के उद्यान प्रभारी एसके भारती ने बताया कि जीडीए की विभिन्न योजनाओं के पार्कों में स्कूली बच्चों से भी पौधारोपण कराया गया है। 15 अगस्त को पौधारोपण करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए सभी स्थान चिन्हित कर वहां पर पौधे लगाने के लिए गड्ढ़े भी खुदवा दिए गए हैं, ताकि एक दिन में 40 हजार पौधे लगाए जा सकें। यह पौधे जीडीए की मधुबन-बापूधाम योजना, इंद्रप्रस्थ,कोयल एन्क्लेव, स्वर्णजयंतीपुरम समेत अपने सभी पार्कों में पौधारोपण होगा। इनके अलावा ग्रीन बैल्ट में भी पौधे लगाए जाएंगे। नॉदर्न पेरीफेरल रोड के दोनों तरफ हरियाली की जाएगी। यहां अभी पौधारोपण की शुरूआत नहीं की गई है। इन सभी स्थानों पर मियावाकी पद्धति से पौधे रोपित किए जाएंगे।