स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

-रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड से की गई सघन चेकिंग

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रविवार को पुराना रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वॉयड के साथ राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की टीम ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग की। स्वतंत्रता दिवस यानि कि 15 अगस्त को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर संदिग्ध लोगों को धर दबोचने के लिए चेकिंग की गई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। रविवार को जीआरपी थाना प्रभारी अनुज मलिक एवं आरपीएफ थाना प्रभारी यशवंत सिंह सलूजा ने फोर्स की टीम एवं डॉग स्क्वॉयड के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग क्षेत्र आउटर व टिकट घर आदि क्षेत्र में चेकिंग की गई। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज मलिक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की चेकिंग करने के साथ-साथ प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।

फिलहाल कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं पकड़ा जा सका। 15 अगस्त तक स्टेशन के प्लेटफार्म से लेकर टिकट बुकिंग केंद्र ओर आउटर और ट्रेनों में विशेष रूप से चेकिंग की जाएगी। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।वहीं,स्वतंत्रता दिवस यानि कि 15 अगस्त मंगलवार को दिल्ली के लालकिले पर आयोजित कार्यक्रम के कारण गाजियाबाद से पुरानी दिल्ली रेलवे रूट प्रभावित रहेगा। गाजियाबाद से चलने वाली 4 ट्रेनेें रद्द रहेंगी। रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। कुछ ट्रेनों का कार्यक्रम के बाद अपने निर्धारित समय से देरी से चलाया जाएगा।उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि बदले हुए शेड्यूल को संबंधित स्टेशन के प्रभारियों को अवगत करा दिय गया है। ताकि वह उद्घोषणा करके यात्रियों को अवगत करा सकें।

इससे यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। गाजियाबाद से रद्द रहने वाली इन ट्रेनों में 04413 और 04447 गाजियाबाद-दिल्ली स्पेशल,04486 और 04940 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल,वाया साहिबाबाद खुर्जा शकूरबस्ती स्पेशल एक्सप्रेस, बुलंदशहर तिलक ब्रिज स्पेशल एक्सप्रेस,यह रोककर चलाई जाएंगी ट्रेने-जम्मू तवी टाटा नगर मूरी एक्सप्रेस,लालगढ़-डिबू्रगढ़ अवध असम एक्सप्रेस,दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल,सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल,दिल्ली-कोटद्वार सिद्धबली शताब्दी एक्सप्रेस को सुबह 9 बजे चलाया जाएगा। दिल्ली-अल्लीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस को सुबह 8.50 बजे चलाया जाएगा।देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस को देहरादून से 70 मिनट देरी से चलाया जाएगा। दिल्ली-अलीगढ़ स्पेशल दिल्ली के बजाय गाजियाबाद से चलेगी।सहारनपुर-दिल्ली डीएमयू एक्सप्रेस स्पेशल शामली से चलाई जाएगी।