विद्यार्थी अलंकरण समारोह में 167 विद्यार्थी बनाये गये मेवाड़ के ब्रांड अम्बेसडर

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने अपने मेधावी 167 विद्यार्थियों को ब्रांड अम्बेसडर बनाया है। एक विशेष अलंकरण समारोह में इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया एवं निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी को बैज प्रदान किये। ये 167 विद्यार्थी मेवाड़ की विकास यात्रा के सहयात्री रहेंगे।

इन्हें पांच वर्गों विद्यार्थी प्रशासक, संपादकीय विभाग, छात्र परिषद, कक्षा प्रतिनिधि एवं नियुक्ति विभाग में नियुक्त किया गया है। समारोह में मेवाड़ के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने सभी विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों की शपथ ही नहीं दिलाई उन्हें उनके कर्तव्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के अलावा अच्छे तौर तरीके सीखे।

मेवाड़ में होने वाली हर गतिविधि में शामिल हो। खेलों में भाग ले। अपनी फिजिकल एपीरियंस पर ध्यान दे। खासतौर से दिखने, बोलने, माहौल का सौहार्द्रपूर्ण बनाने, अपने बड़ों का सम्मान करना, सबको नमस्ते और राम-राम कहने की आदत डाले। निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें।

अनुशासन में रहकर दिये गये बैज का पूरा सम्मान करें। इस अवसर पर शिखा, अर्शिता राज, गरिमा, प्रियांशी, प्रियंका आदि विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत किया। संचालन नंदिनी शर्मा और अक्षरा भटनागर ने किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया।