21.74 करोड़ रुपये में बिके जीडीए के 17 भूखंड

गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम के दस व्यावसायिक और पांच आवासीय भूखंड को बोली लगाकर खरीदा गया है। मधुबन बापूधाम, इंदिरापुरम समेत इंदिरापुरम विभिन्न योजनाओं में जीडीए के 17 भूखंडों पर बोलीदारों ने बोली लगाकर खरीद लिया। इनके बिकने से प्राधिकरण को करीब 21.74 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है।
लोहियानगर के हिंदी भवन में शुक्रवार को नीलामी का आयोजन किया गया। उक्त नीलामी में करीब 41 आवेदकों ने सुबह दस से 12 बजे तक टोकन कटवाएं। इसके बाद सीलबन्द निविदाएं प्राप्त की गई। उक्त नीलामी करीब 12.30 बजे शुरू की गई। बोलीदारों का प्राधिकरण के मधुबन बापूधाम के व्यवसायिक भूखंडों को खरीदने में उत्साह दिखा।

इस दौरान बोलीदारों ने बोली लगाकर वहां दस व्यवसायिक भूखंडों को खरीद लिया। साथ ही पांच आवासीय भूखंडों को लेकर भी बोली लगाई गई। इसके अलावा इंदिरापुरम योजना के ज्ञान खंड तीन में एक आवासीय भूखंड और वैशाली में एक आवासीय भूखंड की बिक्री हुई। जीडीए के अपर सचिव सीवी त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान कुल 17 भूखंड की बिक्री हुई है। इससे प्राधिकरण को 21.74 करोड़ रुपये की आय अजिज़्त हुई है। उन्होंने बताया कि लोगों का प्राधिकरण की संपत्ति खरीदने की तरफ रुझान बढ़ रहा है। इस दौरान प्रभारी मुख्य अभियन्ता श्री मानवेन्द्र सिंह, ओएसडी सुशील कुमार चौबे, नगर नियोजक राजीव रत्न शाह, सुरजीत आदि मौजूद रहे।