गौतमबुद्ध नगर में नॉन एल्कोहॉलिक बीयर ब्रांड के 18 पेटी जब्त

-आबकारी निरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन विभाग की तीन संयुक्त टीम ने की छापेमारी

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में खुलेआम बिक नॉन अल्कोहॉलिक बीयर का प्रकरण संज्ञान में आने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले कुछ समय से बाजारों में बीयर अल्कोहॉलिक के नाम पर खुलेआम उसी नाम से नॉन अल्कोहॉलिक बीयर बेची जा रही है। जिससे आबकारी विभाग के राजस्व को भी नुकसान हो रहा था। उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों में नॉन अल्कोहलिक बियर का प्रकरण संज्ञान में आने पर आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा बुधवार और गुरुवार को खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए आबकारी निरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन विभाग की तीन संयुक्त टीम बनाकर जनपद के विभिन्न मॉल एवं डिपार्टमेंटल स्टोर की संघन जांच की गई।

संयुक्त टीम द्वारा सेक्टर-70 स्थित वासुदेव इंटर प्राइजेज में तलाशी के दौरान बडवाइजर ब्रांड की नॉन अल्कोहलिक बियर, जो यूपी में बिक्री के लिए अनुमन्य बडवाइजर बीयर की तरह है कि प्लेन ब्रांड की 4 पेटी एवं ग्रीन एप्पल फ्लेवर की 14 पेटी बिक्री योग्य पाई गई। इसी क्रम में सेक्टर-59 स्थित संपूर्ण मार्केटिंग एवं सेक्टर 62 स्थित लॉर्ड होलसेल में तलाशी ली गई, तो वहां पर नॉन अल्कोहलिक बडवाइजर या किसी अन्य ब्रांड की कोई भी बीयर बरामद नहीं हुई। नोएडा स्थित सभी डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद स्थित सुपर स्टॉकिस्ट पुनीत इंटरप्राइजेज, साहिबाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश में सभी जगह सप्लाई दी जाती है। आबकारी विभाग एवं खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके से बरामद बडवाइजर ब्रांड की नॉन अल्कोहलिक बियर सभी पेटियों को मौके पर सील कर तथा उनकी सैंपलिंग कर खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन की लखनऊ स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजने की कार्रवाई की गई।

लैब से रिपोर्ट मिलने के पश्चात नॉन अल्कोहलिक बीयर बेचने और भंडारण करने वालों एवं उससे संबंधित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त टीम द्वारा नॉन एल्कोहलिक बीयर की तलाशी अग्रतर भी जारी रहेगी।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में शासन के निर्देशानुसार बाजारों में नॉन अल्कोहॉलिक बिकी रही बीयर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। क्योंकि उसी नाम से यूपी में बिक्री के लिए अनुमन्य बडवाइजर बीयर भी शराब की दुकानों पर बिक रही है। दुकानों पर बेची जा रही नॉन अल्कोहोलिक बडवाइजर बीयर से आबकारी विभाग के राजस्व को हानि हो रही है। साथ ही अगर जब्त की नॉन अल्कोहॉलिक बीयर में जांच के दौरान अल्कोहल की मात्रा पाई गई तो उक्त बीयर को जब्त करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है, बाजारों में बिक्री के लिए पूर्ण रूप से मना किया गया है।