सरकारी ठेके की शराब पीने से 3 की मौत

सेल्समैन और राशन डीलर पुलिस हिरासत में

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का कारोबार रूक नहीं पाया है। पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से शराब माफिया बेखौफ हैं। लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। त्यौहार पर यह घटना प्रकाश में आने से पीडि़त परिवारों में कोहराम मच गया है। उधर, पुलिस ने शराब ठेके के सेल्समैन और राशन डीलर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी विभाग की लापरवाही से देशी शराब ठेका पर जहरीली शराब बेची जा रही थी। यह घटना बंथरा के रसूलपुर लतीफ नगर गांव की है। जहां जहरीली शराब के सेवन से मौहम्मद अनीस, राजकुमार और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि लतीफ़ नगर के सरकारी ठेके से शराब खरीदी गई थी। विंडीज नामक शराब को राशन डीलर ननकऊ के घर में पिया गया था। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद राशन डीलर ननकऊ और शराब ठेके के सेल्समैन को हिरासत में ले लिया है। सरकारी ठेके की शराब से 3 मौत होने पर आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। पुलिस ने बताया कि तीनों व्यक्तियों की मौत शुक्रवार की सुबह हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण स्पष्ट होने की संभावना है। सूबे की राजधानी में यह घटना होने से सरकार की भी फजीहत हो रही है। उधर, लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने राशन डीलर और शराब ठेके के सेल्समैन को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती हैं। वहीं, घटना के बाद से आबकारी विभाग अपने बचाव में जुट गया है।