-एनटीपीसी को ट्रीटेड वाटर सप्लाई करने के लिए एमओयू जल्द
-वन सिटी वन ऑपरेटर का आरएफपी जल्द तैयार करने के निर्देष
-जल मीटर परियोजना भी आगे बढ़ी, टेंडर जल्द निकालने की तैयारी
उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को जल-सीवर विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। दोनों विभागों के अंतर्गत चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जल विभाग की समीक्षा करते हुए एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि वन सिटी वन ऑपरेटर की परिकल्पना को साकार करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) शीघ्र तैयार कराएं। उन्होंने आरएफपी बनाने रही कंपनी को समय अधिक लगने पर कठोर चेतावनी भी दी। दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण वन सिटी वन ऑपरेटर के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण एरिया में जलापूर्ति से लेकर रखरखाव तक के कार्यों के लिए एक एजेंसी रखने की तैयारी कर रहा है। इसका आरएफपी तैयार कराया जा रहा है।
एसीईओ ने एजेंसी को आरएफपी जल्द बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्मार्ट वाटर मीटर परियोजना को भी मूर्त रूप में लाने की तैयारी चल रही है। इस परियोजना की स्वीकृति प्रक्रिया शीघ्र पूरा कर वाटर मीटर लगाने का कार्य कराया जाएगा। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने इस परियोजना में तेजी लाने के निर्देष दिए। पहले चरण में 10 फीसदी कनेक्शन पर वाटर मीटर लगाने की तैयारी है। इससे जल की बर्बादी भी रुकेगी और सप्लाई बेहतर हो सकेगी। एसीईओ ने जल की गुणवत्ता की नियमित जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बेहतर सप्लाई के लिए बनी चेकलिस्ट को फॉलो करने के निर्देश दिए।
सीवर विभाग की समीक्षा करते हुए एसीईओ ने कहा कि सीवर से जुड़ी कोई भी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए समस्या को हल कराएं। उन्होंने एनटीपीसी को सीवरेज के शोधित पानी की आपूर्ति करने की परियोजना को भी प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके लिए एनटीपीसी के साथ एमओयू साइन होना है। इस बैठक में महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक विनोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर, सभी संबंधित मैनेजर व अधिकारीगण मौजूद रहे।

















