शहीदों की याद में अमृत कलश यात्रा एक बेहतर प्रयास : डॉ. वीके सिंह

गाजियाबाद। मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को लोनी में ब्लॉक स्तर अमृत कलश समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि शहीदों की याद में अमृत कलश यात्रा एक बेहतर प्रयास है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिला एवं पुरूषों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई। लोनी विकास खंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों से ब्लॉक मुख्यालय तक अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।यात्रा में महिला एवं युवक मंगल दल,नेहरु युवा केंद्र, एनसीसी कैडेट्स एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हिस्सा लिया।

केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह एवं विधायक नंदकिशोर गुर्जर,ब्लॉक प्रमुख वंदना,भाजपा जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान आदि ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित किए। ग्राम पंचायतों से आए अमृत कलशों की मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुए ब्लॉक स्तरीय कलश तैयार कराया गया।मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को पंच-प्रण की शपथ दिलाई गई।

उन्होंने अमृत कलश यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। भाजपा जिलाध्यक्ष सतपाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ममता शर्मा ने किया। खंड विकास अधिकारी राम उदरेज यादव के नेतृत्व में विकास खंड की टीम में उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र देवेंद्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।