घर बैठे पशुपालक को मिलेगी मोबाइल वेटरिनरी वैन की सुविधा: ममता त्यागी

-दो मोबाइल वेटरिनरी वैन को जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
-पशुपालकों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1962 जारी

गाजियाबाद। पशुओं का उपचार के लिए पशुपालकों को घर बैठे ही उन्हें मोबाइल वेटरिनरी वैन की सुविधा मिल सकेगी। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 201 करोड़ रुपए की लागत से 520 मोबाइल वेटरिनरी यूनिट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पशुओं का उपचार के लिए पशु पालक के द्वार यह वाहन पहुंच सकेंगे। वहीं,कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी पर दिखाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लाइव प्रसारण देखा गया। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी ने मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार, चिकित्सा हेल्थ केयर के प्रतिनिधि कन्हैया लाल सोनी, पशु पालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में विकास भवर परिसर से दो मोबाइल वेटरिनरी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनपद में पशुपालकों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1962 भी जारी किया गया है। इस नंबर से पशुपालक घर बैठे ही पशुओं का उपचार कराने के लिए प्रयोग कर सकेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी ने कहा कि जनपद के पशुपालकों की सुविधा के लिए यह योजना लागू की गई है। इससे पशु पालकों को बड़ा लाभ मिलेगा।

मोबाइल वेटरिनरी यूनिट यानी कि वाहन सुबह 8 बजे से 2 बजे तक एवं इमरजेंसी रूट पर प्रात: 10 बजे से रात 8 बजे तक यह उपलब्ध होगी। पशुपालकों की कॉल कॉल सेंटर पर दर्ज की जाएगी। इसके सापेक्ष सेवाऐं आगामी दिवस पर उपलब्ध कराई जाएगी। रूट के शेडयूल में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा। मोबाइल वेटरिनरी यूनिट (एमवीयू) का संचालन निजी संस्था चिकित्सा हेल्थकेयर द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक एमवीयू में एक पशु चिकित्साविद, मल्टी टास्क पर्सनल (पैरावेट), वाहन चालक कार्यरत रहेगा।जिले में दो एमवीयू आ चुकी हैं। जल्द ही एक यूनिट ओर आने की संभावना है। पशु पालकों को इन यूनिट के मंगाने पर सरकारी लेवी बड़े पशु (जैसे गाय, भैंस) की 5 रुपए,भेड-बकरी 2 रुपए, श्वान के 10 रुपए, कृत्रिम गर्भाधान के 40 रुपए जमा कराए जाने के बाद सेवाएं प्रदान की जाएगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी ने एनआईसी कक्ष में पशु चिकित्सा अधिकारियों से आहवान किया प्रधानमंत्री के मिशन एवं मुख्यमंत्री ने पशुपालकों के लिए यह महत्वपूर्ण योजना शुरू की है। इसका बेहतर तरीके से संचालन कराया जाए। ताकि जनपद के सभी पशुपालकों को इसका भरपूर लाभ प्राप्त हो सकें। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1962 पर पशुपालकों द्वारा की जाने वाली कॉल का संज्ञान लेते हुए तत्काल पशुपालकों को पशुओं का इलाज संभव कराया जाए। जिलाधिकारी राकेश कुमार ङ्क्षसंह के निर्देशन में सीडीओ ने सभी वेटरिनरी यूनिट कि मोबाइल टीमों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। सभी यूनिट अपने कार्यक्रम के तहत गांवों में पहुंचकर पशुपालकों को इस योजना का लाभ उपलब्ध कराएंगे। इसी प्रकार दो वाहन आपातकालीन सेवा में प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक सेवा प्रदान करेंगे।