सिख विरोधी दंगों की बरसी कल, पुलिस सतर्क

खालिस्तानी आतंकियों ने भी गड़बड़ी की धमकी दी

नई दिल्ली। 1984 के सिख विरोधी दंगों की कल वर्षगांठ है। इसके पहले खालिस्तानी आतंकियों ने दिल्ली पुलिस को खुली धमकी दी है। आतंकियों ने 5 नवम्बर को दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया के 2 विमानों को लंदन नहीं पहुंचने की धमकी दे डाली है। इसके बाद दिल्ली पुलिस एकाएक हरकत में आ गई है। ऐसे में एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर नजर रखी जा रही है। खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ नागरिकों को मोबाइल पर वॉइस कॉल्स के जरिए धमकी दी है। वॉइस कॉल में कहा गया है कि 5 नवम्बर यानि कल दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया के 2 विमानों को लंदन नहीं पहुंचने देंगे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की धमकी की जानकारी मिली है। इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। साथ डीआईएएल, एयर इंडिया, एयरपोर्ट पुलिस, सीआईएसएफ सिक्योरिटी यूनिट और स्पेशल सेल को अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी संदिग्ध को नजरअंदाज न करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि 5 नवम्बर को 84 के दंगों के 36 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर खालिस्तानी आतंकियों ने दिल्ली में गड़बड़ी करने की धमकी है। विगत 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख सुरक्षा गार्ड बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दिल्ली सहित पूरे देश में सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे। इन दंगों में सैकड़ों नागरिकों की जान चली गई थी। काफी संख्या में सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। दंगा पीडि़तों के जख्म आज भी भरे नहीं हैं। दंगों से प्रभावित परिवारों की पीड़ा समय-समय पर सामने आती रही है।